लोकसभा चुनाव से पहले बुधवार को भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के पूर्व सांसद उदय सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि बिहार की 40 में से 17 लोकसभा सीटें देकर बीजेपी ने क्यों नीतीश कुमार की अगुवाई वाले जदयू के सामने समर्पण कर दिया. सिंह ने जनवरी में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था.
महागठबंधन में कांग्रेस भी शामिल है जो होली के बाद प्रदेश में सहयोगी दलों के बीच बंटवारे के अनुसार लोकसभा की 40 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है. पूर्णिया से दो बार सांसद चुने गए सिंह पार्टी मुख्यालय में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए.
इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा और बिहार कांग्रेस प्रदेश प्रचार कमेटी के अध्यक्ष एवं सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह उपस्थित थे.
उन्होंने कहा कि एनडीए की सहयोगी जदयू के लिए 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 40 सीटों में से 17 सीटें छोड़ दी थी जबकि उसने केवल दो सीटों पर जीत हासिल की थी. यह समझ से परे रहा.