सूरत न सिर्फ कारोबार के लिहाज से गुजरात व देश का अहम शहर है, बल्कि राजनीतिक तौर पर इसकी पहचान राष्ट्रीय फलक पर हमेशा से रही है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई इसी लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित होते रहे हैं. उनके बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता काशीराम राणा लंबे समय तक यहां से लगातार जीतते रहे. बीजेपी का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर फिलहाल पार्टी की दर्शना विक्रम जरदोश सांसद हैं.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
स्वतंत्रता आंदोलन में अगुवा रहे और आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी के खिलाफ मुखर होकर विरोध करने वाले मोरारजी देसाई गुजरात की इसी सीट का नेतृत्व करते रहे हैं. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के साथ काम करने वाले मोराजी देसाई को नेहरू की मौत के बाद इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार में उप-प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी. इंदिरा से उनके रिश्ते ज्यादा नहीं चल पाए और कांग्रेस का विघटन हो गया. मोरारजी ने अपने खेमे के साथ अलग राह पकड़ ली और कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ा. 1977 में आपातकाल के बाद जब जनता पार्टी को सरकार बनाने का मौका मिला तो मोरारजी देसाई को पीएम चुना गया. कांग्रेस से अलग होने के पहले वह लगातार पांच बार उसके टिकट पर सांसद सूरत सीट से बनते रहे.
सामाजिक ताना-बाना
1980 में सूरत सीट पर इंदिरा गांधी वाली कांग्रेस ने वापसी की. इसके बाद 1984 में भी इंदिरा कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत मिली. हालांकि, 1989 में बीजेपी ने एंट्री मारी और इस सीट से काशीराम राणा ने चुनाव जीता. इसके बाद वह 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 तक लगातार जीतते रहे. 2009 में पहली बार यहां से महिला उम्मीदवार के रूप में बीजेपी की दर्शना जरदोश को फतह मिली. 2014 में भी वही जीतीं.
इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ओलपाड, वरच्छा रोड, सूरत पश्चिम, सूरत पूर्व, करंज, सूरत उत्तर और कटा ग्राम विधानसभा सीट हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी की हवा चली थी और सभी सात सीटों पर वह जीती थी. यहां तक कि पूरे सूरत जिले में बीजेपी ने अभूतपर्व प्रदर्शन करते हुए सत्ता वापसी सुनिश्चित की थी. जीएसटी और नोटबंदी के बावजूद इस व्यापारी जिले की 18 सीटों में से बीजेपी को 15 पर जीत मिली थी और कांग्रेस 3 पर सिमट गई थी.
2014 चुनाव का जनादेश
दर्शना जरदोश, बीजेपी- 718,412 वोट (75.8%)
भूपत भाई देसाई, कांग्रेस- 185,222 (19.5%)
2014 चुनाव का वोटिंग पैटर्न
कुल मतदाता- 14,84,068
पुरुष मतदाता- 8,03,829
महिला मतदाता- 6,80,239
मतदान- 9,47,922 (63.9%)
सांसद का रिपोर्ट कार्ड
दर्शना जरदोश ने बी. कॉम के साथ एनआईआईटी से कम्प्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स भी किया है. वह लंबे समय से बीजेपी से जुड़ी हैं. 1988 में उन्होंने बीजेपी की वार्ड कमेटी पर उपाध्यक्ष पद से अपने राजनीतिक करीयर का आगाज किया था. इसके बाद वह बीजेपी के महिला मोर्चा में अलग-अलग पदों पर होती हुईं आगे बढ़ती रहीं. संगठन में दो दशक तक काम करने के बाद उन्हें 2009 में पहली बार सांसद बनने का मौका मिला.
लोकसभा में उपस्थिती की बात की जाए तो उनकी मौजूदगी 94 फीसदी रही है, जो कि औसत से बेहतर है. जबकि बहस के मामले में उनका प्रदर्शन औसत रहा है. उन्होंने 72 बार संसद की बहस में हिस्सा लिया. सवाल पूछने के मामले में उनका प्रदर्शन बेहतर रहा और उन्होंने कुल 367 सवाल पूछे.
सांसद निधि से खर्च के मामले में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. उनकी निधि से जारी 22.55 करोड़ रुपये का वह लगभग 98 प्रतिशत विकास कार्यों पर खर्च करने में कामयाब रहे हैं.
संपत्ति की बात की जाए तो एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 1 करोड़ रूपये से ज्यादा की है. इसमें 1 करोड़ से ज्यादा की चल संपत्ति और 78 लाख रूपये से ज्यादा की अचल संपत्ति है.