scorecardresearch
 

सतना लोकसभा सीट पर मतदान खत्म, 70.69 % मतदाताओं ने डाला वोट

Satna Lok Sabha Seat 2019 के लोकसभा चुनाव में सतना सीट से 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का ओर से तीन बार जीत हासिल कर चुके गणेश सिंह पर एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने राजाराम त्रिपाठी को चुनावी रण में उतारा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images)

मध्य प्रदेश की सतना लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में औसत मतदान हुआ है. यहां पर लगभग 70.69 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. मध्य प्रदेश की कुल सात सीटों पर 68.98 फीसदी मतदान हुआ है. 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तीन बार लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर चुके मौजूदा सांसद गणेश सिंह पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए चुनाव मैदान में उतारा है.

अपडेट्स

मध्य प्रदेश की सतना लोकसभा सीट पर चुनाव आयोग के डाटा के मुताबिक शाम 4 बजे तक 51.13 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं. हालांकि मतदान के अंतिम आंकड़े में बदलाव हो सकता है.

दोपहर 2 बजे तक सतना लोकसभा सीट पर 41.10 फीसदी वोटर्स अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं.

Advertisement

सतना लोकसभा सीट पर ताजा अपडेट के मुताबिक 28.25 फीसदी मतदान हो चुका है.

मध्य प्रदेश के सतना लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक इस सीट पर 13.44 फीसदी मतदान हो चुका है. हालांकि 11 बजे तक मध्य प्रदेश में 28 फीसदी मतदान हो चुका है.

सतना लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार राजाराम त्रिपाठी हैं जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अच्छे लाल खुशवाहा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. अपना दल ने पुष्पराज सिंह और जनता कांग्रेस ने मनोराज द्विवेदी को चुनाव मैदान में उतारा है. बता दें कि मध्य प्रदेश की सतना लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.

पूरे सतना जिले को कवर करने वाला सतना लोकसभा क्षेत्र मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से एक है. फिलहाल इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है और गणेश सिंह यहां के सांसद हैं. पिछले 3 चुनावों से सतना में गणेश सिंह का ही जादू चलता आया है. इस बार गणेश सिंह का मुकाबला कांग्रेस के राजाराम त्रिपाठी से है.

पढ़ें: सतना लोकसभा: अर्जुन सिंह यहां से जीतने वाले आखिरी कांग्रेसी, 28 साल से पड़ा है सूखा

2014 का चुनावी समीकरण

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के गणेश सिंह ने कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह को हराया था. इस चुनाव में गणेश सिंह को 3,75,288 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस के अजय सिंह को 3,66,600 वोट मिले थे. गणेश सिंह ने 8,688 वोटों से अजय सिंह को हराया था.  इससे पहले के चुनाव यानी 2009 में भी गणेश सिंह को जीत मिली थी. तब उन्होंने बसपा के सुखलाल कुशवाहा को हराया था. गणेश सिंह को इस चुनाव में 1,94,624 वोट मिले थे तो वहीं सुखलाल कुशवाहा को 1,90,206 वोट मिले थे.

Advertisement

सतना सीट का सियासी इतिहास

सतना लोकसभा सीट के सियासी इतिहास की बात करें तो बीजेपी यहां पर पिछले 5 चुनाव में जीत हासिल कर चुकी है. इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी(बसपा) का भी अच्छा खासा प्रभाव है. बीजेपी को बार जीत मिल चुकी है तो वहीं 2009 के चुनाव में बसपा इस सीट पर दूसरे स्थान पर थी. सतना लोकसभा सीट पर 6 बार बीजेपी, 4 बार कांग्रेस, 1 बार बसपा को और 1 बार भारतीय जनसंघ को जीत मिल चुकी है.

सतना लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं. जिसमें चित्रकूट, नागौद, रामपुर-बाघेलान,रायगांव, मैहर, सतना और अमरपाटन शामिल हैं. इन 7 विधानसभा सीटों में से 5 पर बीजेपी और 2 पर कांग्रेस का कब्जा है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement