scorecardresearch
 

औरंगाबाद लोकसभा चुनाव 2019: 63.40% वोटिंग दर्ज, पिछले चुनाव के मुकाबले ज्यादा वोटिंग

Aurangabad Lok Sabha Seat 2019 लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र की औरंगाबाद सीट से 23 उम्मीदवार मैदान में हैं. शिवसेना ने इस बार भी अपने मौजूदा सांसद चंद्रकांत खैरे को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने जांबाज सुभाष माणकचंद पर दांव लगाया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव)
प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव)

महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में मतदान होने हैं, जिसमें से तीसरे चरण में औरंगाबाद सीट पर 23 अप्रैल को वोट डाले गए. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस संसदीय सीट पर 63.40% वोटिंग दर्ज की गई. जो कि 2014 के आम चुनाव में 61.85% दर्ज की गई थी. वहीं, महाराष्ट्र की 14 संसदीय सीटों पर औसत मतदान 62.07% दर्ज किया गया.

औरंगाबाद लोकसभा सीट को शिवसेना का गढ़ माना जाता है. महाराष्ट्र की औरंगाबाद सीट से 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए 23 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. शिवसेना ने इस बार भी अपने मौजूदा सांसद चंद्रकांत खैरे को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने जांबाज सुभाष माणकचंद पर दांव लगाया है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से जया बलु राजकुंदल प्रत्याशी हैं तो बहुजन मुक्ति पार्टी की ओर से दिपाली लालाजी मिसाल चुनाव लड़ रही हैं. इनके अलावा 9 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र में हाल ही में हुए मराठा आंदोलन का सबसे ज्यादा असर औरंगाबाद लोकसभा सीट पर दिखाई दिया. ऐसे में 2019 का चुनाव दिलचस्प है कि जनता फिर शिवसेना का जीत दिलाएगी या विपक्ष को मौका मिलेगा.

Advertisement

2014 के लोकसभा चुनाव का जनादेश

वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना नेता चंद्रकांत खैरे ने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश नितिन पाटिल को हराया था. खैरे को 5,20,902 वोट मिले थे, जबकि सुरेश पाटिल को 3,58,902 वोट मिले थे. 1998 के लोकसभा चुनाव को छोड़ दिया जाए तो 1989 से 2014 तक शिवसेना औरंगाबाद लोकसभा सीट से लगातार चुनाव जीतने में सफल रही है.

बता दें कि चंद्रकांत खैरे औरंगाबाद लोकसभा सीट से लगातार चार बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. 1999 में वह पहली बार सांसद बने. इसके बाद 2004, 2009 और 2014 में लगातार जीत हासिल की. ऐसे में शिवसेना ने एक बार फिर खैरे पर भरोसा जताया है. 2014 में मोदी लहर के दौरान बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था.  महाराष्ट्र में 2019 लोकसभा चुनाव के लिए भी शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन है. राज्य की कुल 48 लोकसभा सीटों में से शिवसेना 23 और बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

वहीं औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटें आती हैं, जिन पर मराठा समुदाय का अच्छा खासा दबदबा है. कन्नड़, औरंगाबाद पश्चिम विधानसभा सीट पर शिवसेना का कब्जा है. जबकि औरंगाबाद मध्य में ऑल इंडिया मजलिस- ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी (AIMIM) और औरंगाबाद पूर्व, गंगापुर में बीजेपी का कब्जा है. इसके अलावा वौजापुर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का कब्जा है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement