विजयवाड़ा लोकसभा क्षेत्र आंध्र प्रदेश की कुल 25 सीटों में एक है. यहां 11 अप्रैल को पहले फेज का मतदान संपन्न हो गया. मतगणना 23 मई को होगी. इस निर्वाचन क्षेत्र की क्रमांक संख्या 12 है. यहां से मौजूदा सांसद केसिनेनी श्रीनिवास हैं जो बहुत बड़े कारोबारी हैं. इस सीट पर कांग्रेस ने नरसिम्हा राव, बीजेपी ने दिलीप किलारू, वाईएसआर कांग्रेस ने प्रसाद वीरा पोटलुरी और टीडीपी ने श्रीनिवास केसिनेनी को मैदान में उतारा है.
इस सीट पर असली लड़ाई वाईएसआर कांग्रेस बनाम टीडीपी की है. केसिनेनी अगर ट्रांसपोर्ट के बहुत बड़े कारोबारी हैं तो उनके सामने कांग्रेस ने भी बड़े फिल्म निर्माता पोटलुरी को मैदान में उतारा है. पोटलुरी काफी दिनों तक अमेरिका में रह चुके हैं. इस इलाके में पोटलुरी का नाम इसलिए भी मशहूर है क्योंकि उन्होंने शहर का पहला मॉल पीवीपी मॉल बनवाया है. विजयवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनके नाम हैं-मैलावरम, विजयवाड़ा ईस्ट, नंदीगाम, तिरुवुरु, विजयवाड़ा सेंट्रेल, विजयवाड़ा वेस्ट और जग्गैपेटा. ये सभी विधानसा क्षेत्र उद्योगों के लिए मशहूर हैं, खासकर सीमेंट बिजनेस के लिए.
टीडीपी उम्मीदवार श्रीनिवास जीत के लिए अपने कार्यों का हवाला दे रहे हैं. उनका मानना है कि विजयवाड़ा में उन्होंने जो कार्य उन्होंने कराए हैं, उससे जीत निश्चित है. दूसरी ओर वाईएसआर कांग्रेस टीडीपी सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर और ठप विकास कार्यों का हवाला दे कर जीत के दावे कर रही है. पोटलुरी ने अपने चुनाव प्रचार में विजयवाड़ा को मनोरंजन का हब बनाने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने विजयवाड़ा में रोजगार बढ़ाने की कई योजनाएं पेश की हैं. बीजेपी की तरफ से दिलीप किलारू मैदान में हैं तो पवन कल्याण की पार्टी जनसेना ने एम प्रसाद बाबू को प्रत्याशी बनाया है. हालांकि असली लड़ाई टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस के ही बीच है.
Scenes at my polling station in Loyola college, Vijayawada.Stood in a long queue despite facility to skip queue by security. Waited for over 1 1/2 hours.May take another 45 mins. 1796 voters in our booth. Only 322, 535 voters in adjacent booths. ECI, Pl ponder/ review next time! pic.twitter.com/ddmoWT3g8Q
— Chowkidar GVL Narasimha Rao (@GVLNRAO) April 11, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: अबकी बार किसकी सरकार? 91 सीटों के लिए वोटिंग, बूथों पर लंबी कतार
विजयवाड़ा सीट पर जातिगत फैक्टर बड़ा मुद्दा है. यहां कम्मा समुदाय का दबदबा है. उसके बाद कापू, रेड्डी, ईसाई, ब्राह्मण और पिछड़ी जातियां अपना प्रभाव रखते हैं. 2014 के चुनाव में जातिगत समीकरण टीडीपी के पक्ष में रहा और उसे जीत दिलाई लेकिन इस बार स्थिति बदली लग रही है क्योंकि वाईएसआर कांग्रेस को भरोसा है कि उसे ईसाई और पिछड़ी जातियों का थोक में वोट मिलेगा और आसानी से जीत हासिल कर लेगी.कांग्रेस की ओर से आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए घोषित प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व केंद्रीय मंत्री एम.एम.पल्लम राजू व जे.डी.सीलम शामिल हैं. पल्लम राजू काकीनाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. इस निर्वाचन क्षेत्र का वह तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. जे.डी. सीलम बापतला से चुनाव लड़ेंगे. सीलम पूर्व में मंत्री और राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. तिरुमाला तिरुपति देवास्थानम के पूर्व अध्यक्ष के.बापी राजू, नरसापुर से और तिरुपति से पूर्व सांसद चिंता मोहन पार्टी के उम्मीदवार हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर