पीएम नरेंद्र मोदी की अपील का जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने स्वागत किया है. हालांकि, उन्होंने कई सवाल भी उठाए है. खासतौर पर जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव न कराने को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कृपया हमें अपनी सरकार चुनने के लिए अपना लोकतांत्रिक अधिकार दें.
उमर अब्दुल्ला ने लिखा, प्रिय नरेंद्र मोदी साहिब, आपको नामचीन हस्तियों से मतदाताओं को जागरूक करने की अपील करते हुए देखना अच्छा लगता है, लेकिन दूसरी तरफ आपकी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में समय पर विधानसभा चुनाव न कराकर जानबूझकर यहां के लोगों को इससे बेदखल कर दिया है.
Dear @narendramodi Sahib, it is good to see you appealing to famous people to increase voter turnout however at the same time your government has consciously disenfranchised people in J&K by not holding Assembly elections on time.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 13, 2019
उन्होंने लिखा, सरकार को चुनने का अधिकार लोगों को देना चाहिए, आप जिस तरह के लोकतंत्र के बारे में ट्वीट कर रहे हैं, उसकी यह पहचान हैय कृपया हमें अपनी सरकार चुनने के लिए अपना लोकतांत्रिक अधिकार दें.
The right to choose an elected government, as opposed to being governed by a hand picked nominee of the central government, is the hallmark of the sort of democracy you are tweeting about. Please give us our democratic right to choose our own government.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 13, 2019
बता दें, पीएम मोदी ने अलग-अलग क्षेत्रों के प्रभावशाली लोगों, राजनीति, उद्योग, खेल और फिल्म जगत के लोगों से मतदाता जागरुकता की अपील की. उन्होंने राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, एमके स्टालिन, नवीन पटनायक, एचडी कुमारास्वामी, चंद्रबाबू नायडू, जगन मोहन रेड्डी, नीतीश कुमार, राम विलास पासवान, पवन चामलिंग, हरसिमरत कौर बादल, चिराग पासवान, आदित्य ठाकरे को टैग किया.
I call upon KCR Garu, @Naveen_Odisha, @hd_kumaraswamy, @ncbn and @ysjagan to work towards bringing maximum Indians to the polling booths in the upcoming elections. May voter awareness efforts be strengthened across the length and breadth of India.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
हालांकि, पीएम मोदी ने न तो उमर अब्दुल्ला को टैग किया और न ही उनके पिता फारुक अब्दुल्ला को. इसके अलावा पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को भी टैग नहीं किया गया है.