भारतीय सेना ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जो काफी साल से संभव नहीं हो सका. सेना ने हिमालय के पहाड़ों पर ‘महामानव’ के निशान ढूंढे हैं. इस महामानव को येति कहा जा रहा है, सेना की तरफ से ‘येति’ के पैरों के निशान की तस्वीरें भी साझा की गई हैं. तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी येति के मुद्दे पर तंज कसा है और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा, ‘बीजेपी अब ये सोच रही होगी कि इसको लोकसभा चुनाव के बाकी बचे कैंपेन में कैसे इस्तेमाल करें’.
बता दें कि अभी तक प्रचार में सेना के इस्तेमाल, जवानों की बात और पाकिस्तान के मुद्दे का इस्तेमाल करने पर उमर अब्दुल्ला भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध चुके हैं.
BJP must be working out how to fit this in to the rest of the campaign. https://t.co/myxvuPxCzv
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 30, 2019
भारतीय सेना को दिखे येति के निशान
सोमवार देर रात को भारतीय सेना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर येति को लेकर जानकारी साझा की. इंडियन आर्मी ने साथ में 'हिम मानव के निशान' से जुड़ी कई फोटोज भी शेयर की हैं.
भारतीय सेना की माउंटेयरिंग एक्सपेडिशन टीम ने 'येति' के निशान तलाशने का दावा किया है. सेना को येति के ये निशान मकालू बेस कैंप के पास दिखाई दिए हैं. भारतीय सेना को निशान मिले हैं, वह 32 गुना 15 इंच बड़े हैं. यह घटना 9 अप्रैल 2019 की है, लेकिन इसे 29 अप्रैल को शेयर किया गया है.
सोशल मीडिया पर तेज हुई चर्चा
भारतीय सेना के द्वारा जारी की गई तस्वीर के बाद से ही इस मुद्दे पर चर्चा तेज हो गई हैं. कुछ लोग इसे सेना की बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं, तो वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स मज़े ले रहे हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर