scorecardresearch
 

कनिमोझी के आवास पर आयकर विभाग का छापा, डीएमके समर्थकों का हंगामा

डीएमके सांसद कनिमोझी के आवास पर मंगलवार शाम को आयकर विभाग के अधिकारियों ने रेड डाली. यह रेड कनिमोझी के तूतीकोरिन के कुरिंची नगर वाले आवास पर डाली गई.

Advertisement
X
डीएमके सांसद कनिमोझी
डीएमके सांसद कनिमोझी

डीएमके सांसद कनिमोझी के आवास पर मंगलवार शाम को आयकर विभाग के अधिकारियों ने रेड डाली. यह रेड कनिमोझी के तूतीकोरिन के कुरिंची नगर वाले आवास पर डाली गई. यहां पर आयकर विभाग के 10 अधिकारी जांच करने के लिए पहुंचे थे.

इस रेड पर कनिमोझी के भाई और पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन ने चुनाव आयोग को भी आड़े हाथों लिया. स्टालिन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव आयोग की मदद से डीएमके की छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं.

स्टालिन ने कहा कि तमिलिसाई सुंदरराजन के घर पर करोड़ों रुपये रखे हुए हैं. इसकी शिकायत करने के बावजूद उनके आवास की जांच क्यों नहीं की गई. हमने इसकी चुनाव आयोग में शिकायत भी की थी. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में चुनाव आयोग में सुधार की जरूरत है.

Advertisement
इस मामले की जानकारी मिलते ही डीएमके के कार्यकर्ता कनिमोझी के अवास के बाहर जमा हो गए और उन्होंने अपनी नेता के समर्थन में नारेबाजी भी की. बता दें कि कनिमोझी तमिलनाडु की तूतीकोरिन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

आयकर विभाग के सूत्रों की ओर से कहा गया है कि उन्हें कनिमोझी के घर पर पैसे की आवाजाही के बारे में सूचना मिली थी. आयकर विभाग का कहना है कि उनके साथ चुनाव आयोग के अधिकारी भी मौजूद हैं.

कनिमोझी का बयान

कनिमोझी ने बताया कि रात 8:30 बजे आईटी अधिकारियों ने मेरे घर पर तलाशी लेने की अनुमति मांगी, तो मैंने वारंट जारी कर दिया. हालांकि, इसके लिए उन लोगों से मुझे कोई सही जवाब नहीं मिला इसके बावजूद हमने एजेंसी को पूरा सहयोग किया. उन्होंने कहा कि 9:30 बजे मुझे समन जारी किया गया और मौके पर ही बयान दर्ज करने को कहा गया जो वैध नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि मेरे घर में कैश या कोई भी दस्तावेज नहीं मिले हैं.

गौरतलब है कि मुथुवेल करुणानिधि कनिमोझी फिलहाल तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद हैं. मई, 2007 में डीएमके ने कनिमोझी को राज्यसभा का सदस्य बनाया और 2013 में वह फिर से राज्यसभा सदस्य चुनी गईं. वह राज्यसभा में तमिलनाडु का एक तरह से चेहरा हैं. हालांकि, इस बार 2019 लोकसभा चुनाव के लिए तूतीकोरिन लोकसभा सीट से डीएमके पार्टी ने कनिमोझी को टिकट दिया है. वह तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि और उनकी तीसरी पत्नी रजती अम्माल की बेटी हैं.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement