लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज हैं. राजनेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरूवार को इस बात से इंकार किया कि उन्होंने कभी कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थप्पड़ मारेंगी.
लेकिन ममता ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘लोकतंत्र का जोरदार थप्पड़ पड़ेगा.’
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में आज दिन में एक रैली को संबोधित किया. मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी ने कहा था कि वह उन्हे थप्पड़ मारेंगी, यह असल में उनके लिए एक आशीर्वाद होगा.
इसके बाद पुरूलिया जिले के सिमुलिया में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया कि ‘लोकतंत्र के थप्पड़’से उनका मतलब लोगों के जनादेश से था. ममता बनर्जी ने कहा, ‘वह (मोदी) कहते हैं कि मैने कहा था कि मैं उन्हें थप्पड़ मारूंगी. यह लोकतंत्र का थप्पड़ था. भाषा को समझने का प्रयास कीजिए.’
अपने भाषण में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘मैं भला आपको (मोदी) क्यों थप्पड़ मारूंगी. मैं उस तरह की महिला नहीं हूं. मेरा मतलब लोकतंत्र से था. लोकतंत्र के थप्पड़ का मतलब लोगों के वोट से दिए जाने वाले जनादेश से था.’
आपको बता दें कि इससे पहले ममता बनर्जी ने चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल के रघुनाथपुर में मंगलवार को एक रैली को संबोधित किया था. इसी रैली में उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘लोकतंत्र का जोरदार थप्पड़ पड़ना चाहिए.’
ममता बनर्जी का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैंने उन्हें दीदी कहा, और उन्होंने मुझे थप्पड़ मारने की बात कही. मैं आपको दीदी बुलाता हूं, आपका आदर करता हूं. आपका थप्पड़ मेरे लिए आशीर्वाद होगा.'
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर