लोकसभा चुनाव की पहले चरण की वोटिंग के लिए विभिन्न दलों के दिग्गज नेताओं ने नामांकन दाखिल किया. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होनी है और सोमवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था. नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुजफ्फरनगर से चौधरी अजीत सिंह, गाजियाबाद से वी. के. सिंह, बागपत से रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी, बीजेपी के वर्तमान सांसद सत्यपाल सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं ने आखिरी दिन पर्चा भरा दाखिल किया.
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख चौधरी अजीत सिंह ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए मुजफ्फरनगर सीट से सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पूर्व केन्द्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद संजीव बालियान यहां बीजेपी उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने इस सीट पर कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है. इस बीच, शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (पीएसपी-एल) ने इस सीट से ओमबीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. मुजफ्फरनगर में भी 11 अप्रैल को मतदान होगा.

वीके सिंह ने भरा पर्चा
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गाजियाबाद में भी अंतिम दिन लगभग 9 प्रत्याशी नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए पहुंचे. इनमें बीजेपी प्रत्याशी वी. के. सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा और गठबंधन के प्रत्याशी सुरेश बंसल का नाम भी शामिल था. सोमवार सुबह करीब 11 बजे सबसे पहले डॉली शर्मा नामांकन के लिए पहुंचीं उनके साथ उनके पिता एवं महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज मौजूद रहे. वहीं गठबंधन प्रत्याशी सुरेश बंसल जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मुन्नी के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे. बीजेपी प्रत्याशी वी. के. सिंह, महापौर आशा शर्मा, विधायक अजित पाल त्यागी के साथ अपना नामांकन करने के लिए पहुंचे थे.

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए करीब 123 उम्मीदवारों ने सोमवार को पर्चा भरा. इस तरह अब तक कुल 146 उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं. पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में कांग्रेस के 5, भाजपा के 3 उम्मीदवार, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के एक उम्मीदवार ने राज्य की पांच सीटों पर 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिये पर्चा भरा.
चिराग पासवान जमुई से मैदान में
बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, लोजपा नेता चिराग पासवान, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी बिहार के अध्यक्ष भूदेव चौधरी समेत 60 उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किये. राज्य की चार लोकसभा सीटों औरंगाबाद, जमुई, गया, और नवादा में 11 अप्रैल को मतदान होना है.
मेघालय में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल संगमा ने तुरा लोकसभा सीट से नामांकन किया. मेघालय की दो सीटों शिलांग और तुरा पर 11 अप्रैल को मतदान होना है.
नागपुर से नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर लोकसभा सीट के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. इस सीट पर भी 11 अप्रैल को मतदान होगा. साल 2014 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार विलास मुत्तेमवार को 2.84 लाख वोटों से हराने वाले गडकरी ने कहा कि वह इस बार ज्यादा बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे. नामांकन-पत्र दाखिल करते वक्त पूर्व बीजेपी अध्यक्ष गडकरी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, परिजन और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
गडकरी ने कहा कि आपका समर्थन और स्नेह मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है. फडणवीस ने इस मौके पर कहा कि गडकरी नागपुर से ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र में रिकॉर्ड कायम करेंगे. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन राज्य की 48 में से 45 सीटों पर जीत हासिल करेगा.
नागपुर में बीजेपी उम्मीदवार गडकरी से मुकाबले के लिए कांग्रेस ने नाना पटोले को उतारा है. पटोले ने भी सोमवार को नामांकन दाखिल किया. पटोले ने दावा किया कि नागपुर की सीट कांग्रेस का गढ़ रही हैं और वह सहजता से गडकरी को मात देंगे.
हरिद्वार से निशंक
उत्तराखंड की पांचों सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिये बीजेपी और कांग्रेस के 8 उम्मीदवारों सहित कई उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किये. हरिद्वार लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद और बीजेपी के प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीश कुमार और कांग्रेस से बगावत कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनावी समर में उतरे फुरकान अली सहित कुल आठ उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किये.
वहीं नैनीताल सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट और कांग्रेस की तरफ से ताल ठोंक रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी भारी लाव लश्कर के साथ अपने पर्चे दाखिल किये. अल्मोड़ा सीट पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने भी आज अपना नामांकन दाखिल किया. उनके अलावा बतौर कांग्रेस प्रत्याशी चुनावी समर में उतर रहे राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने नामांकन दाखिल किया.
मनीष खंडूरी पौड़ी से मैदान में
पौड़ी में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मनीष खंडूरी ने भी नामांकन कर दिया. हाल में कांग्रेस में शामिल हुए मनीष वर्तमान सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे हैं और उनका मुकाबला उनके पिता के राजनीतिक शिष्य तीरथ सिंह रावत से हो रहा है जिन्होंने अपना नामांकन 22 मार्च को दाखिल किया.

नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट पर चुनाव के लिये सोमवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र सौंपने के अंतिम दिन सोमवार को पर्चा दाखिल किया. यहां की लोकसभा सीट चुनाव और आन्ग्लेडेन विधानसभा सीट पर उपचुनाव एक साथ 11 अप्रैल को होंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल संगमा ने तुरा लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मुकुल संगमा वर्तमान में मेघालय विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. मेघालय में लोकसभा की दो सीटें शिलांग और तुरा है. इन दोनों लोकसभा सीटों के लिए चुनाव और सेलसेला विधानसभा क्षेत्र के वास्ते उपचुनाव 11 अप्रैल को होगा.