लोकसभा चुनाव से पहले अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट द्वारा ईवीएम को लेकर किए गए खुलासे के बाद भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में तलवारें खींच गई हैं. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने EVM मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि ये सब आयोजन कांग्रेस प्रायोजित लग रहा है. उन्होंने दावा किया कि हैकर द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं और इनका कोई सबूत भी नहीं है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं भी कई बार लंदन गया हूं, लेकिन कभी आशीष रे का नाम नहीं सुना. जो इनवाइट भेजा गया था, उसमें लिखा था कि हैकर सभी के सामने ईवीएम हैक करके दिखाएंगे, लेकिन जब कार्यक्रम शुरू हुआ तो वह मुंह पर कपड़ा ढक कर बैठे रहे और कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 2019 चुनाव हारने के बहाने ढूंढने में लग गए हैं.
उन्होंने कहा कि हैकर इस तरह के आरोप लगाकर भारत के लोकतंत्र को बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने तीन मुख्य बिंदू भी उठाए. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इन आरोपों में दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे को लाया गया, क्योंकि वह जवाब देने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. AIIMS के डॉक्टर ने भी पुष्टि की है कि उनकी मौत एक्सिडेंट के कारण हुई थी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दूसरा वो दावा कर रहे हैं कि सभी चुनाव गड़बड़ हैं लेकिन मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव सही है. रविशंकर ने कहा कि हैकर ने सिर्फ आरोप लगाए पर कोई सबूत नहीं दिया. ना ही किसी सवाल का जवाब दिया.
Union Minister RS Prasad on y'day's event in London: What was Mr Kapil Sibal doing there? In what capacity was he present there? I believe he was monitoring the situation on behalf of Congress party. Is the Congress sponsored event designed to insult the popular mandate of 2014? pic.twitter.com/f6FMxm3oj7
— ANI (@ANI) January 22, 2019
रविशंकर प्रसाद ने इस दौरान कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल आखिर वहां क्या कर रहे थे, क्या वो कांग्रेस की ओर से मॉनिटिरिंग करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल पहले भी राम जन्मभूमि, सुप्रीम कोर्ट के जज के खिलाफ महाभियोग जैसे मामलों में अगुवाई कर चुके हैं.
उन्होंने कहा कि इस आयोजन से 2014 के जनमत का अपमान किया जा रहा है. तब तो यूपीए सरकार सत्ता में थी, तो हम कैसे ईवीएम हैक करवा सकते थे. उन्होंने सवाल दागा कि क्या ये कांग्रेस का कैम्ब्रिज एनालिटिका पार्ट-2 है. उन्होंने कहा कि ईवीएम तो 20 साल से काम कर रहा है, यूपी में मायावती जीतीं, अखिलेश जीते और अब कांग्रेस जीती तो ईवीएम ठीक है.
आपको बता दें कि सोमवार को लंदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट सैयद शुजा ने खुलासा किया कि 2014 में EVM में धांधली हुई थी. इसके अलावा हैकर ने ये भी दावा किया कि 2015 के दिल्ली चुनाव में उन्होंने AAP के लिए ईवीएम हैकिंग की थी.