इस चुनावी मौसम में एक-दूसरे पर प्रहार के लिए कोई नेता दो लाइन गा रहा है तो कोई पूरा गाना ही रिलीज कर दे रहा है. हरियाणा सरकार के "एक और सुधार" प्रोजेक्ट के डायरेक्टर और हरियाणा सरकार के पब्लिसिटी एडवाइजर रॉकी मित्तल गाने की वजह से फिर विवादों में घिर गए हैं.
दरअसल, कांग्रेस के मेनिफेस्टो और राहुल गांधी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'न्याय योजना' में दिए जाने वाले 72000 रुपयों पर तंज कसते हुए रॉकी मित्तल ने राहुल गांधी और कांग्रेस को देशद्रोही बताने वाला एक नया गीत बनाकर विवादों में फंस गए हैं. हरियाणा सरकार में "एक और सुधार" प्रोजेक्ट के डायरेक्टर और हरियाणा सरकार के पब्लिसिटी एडवाइजर रॉकी मित्तल पर विरोधी पार्टियों ने चौतरफा हमला करना शुरू कर दिया है.
कांग्रेस से लेकर इंडियन नेशनल लोकदल ने चुनाव आयोग से रॉकी मित्तल को सरकारी पद का दुरुपयोग करने और संविधान का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए उन्हें इस सरकारी पद से हटाने की मांग की है. दरअसल, अपने इस नए गीत में रॉकी मित्तल ने कांग्रेस मेनिफेस्टो में कश्मीर में धारा 370 और AFSPA को लेकर कांग्रेस की ओर से कही गई बातों पर तंज कसा है. गीत के बोल में कहा गया है कि राहुल गांधी 72000 रुपये हमसे ही ले लेना पर देश ना बेच देना. इस गीत में कांग्रेस पर देश लूटने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को लूटा हुआ धन वापस देने की बात कही गई है.
जबकि रॉकी मित्तल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश का रखवाला बताते हुए मोदी और बीजेपी की शान में जमकर कसीदे पढ़े हैं. जब रॉकी मित्तल को बताया गया कि आचार संहिता के दौरान सरकारी पद पर होकर वो कांग्रेस को कोसने, बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे वाला गीत बना कर उसे सोशल मीडिया में प्रचारित करना आचार संहिता का उल्लंघन हैं तो रॉकी मित्तल ने कहा कि वो ऐसा करते रहेंगे और अगर वो कुछ गलत कर रहे हैं तो चुनाव आयोग या हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर उन्हें उनके पद से बर्खास्त कर सकते हैं.
हरियाणा सरकार में डायरेक्टर रॉकी मितल ने साफ कर दिया कि वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी की शान में गीत बनाने बंद नहीं करेंगे और वो अपना सरकारी कामकाज निपटाने के बाद अपने पर्सनल टाइम में ऐसा करते हैं इसलिए किसी को इस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
बता दें कि रॉकी मित्तल इससे पहले भी कई ऐसे विवादित गाने बना चुके हैं जिसमें वो बीजेपी की विरोधी पार्टी के नेताओं खासतौर पर राहुल गांधी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, नवजोत सिंह सिद्धू और महागठबंधन के नेताओं को चोर और देश का गद्दार कह चुके हैं. रॉकी मित्तल अपने इन गीतों से बीजेपी के कार्यक्रमों में परफॉर्मेंस देते हैं और प्रचार करते है. रॉकी मित्तल के कई गीतों के अमर्यादित बोलों को लेकर भी आए दिन हरियाणा में सियासी बवाल मचा रहता है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर