हाल ही में दिग्विजय सिंह के मंच पर जाकर एक युवक ने सर्जिकल स्ट्राइक करने पर पीएम मोदी की तारीफ कर दी थी. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है. लेकिन कौन है ये युवक, जिसने दिग्विजय सिंह के मंच पर जाकर पीएम मोदी की तारीफ की थी? आजतक ने उस युवक को ढूंढ निकाला है. ये युवक 20 साल का अमित माली है, जो भोपाल के पास ईंटखेड़ी गांव में रहता है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रशंसक है.
बता दें कि भोपाल में प्रचार के दौरान मंच से दिग्विजय सिंह ने मोदी पर तंज कसते हुए 15 लाख रुपए खाते में आने की बात पूछी थी. इस पर अमित माली ने हां कहा था, जिसके बाद अमित माली से दिग्विजय सिंह ने कहा था कि तुम्हारे खाते में 15 लाख आ गए, आ जाओ, इधर आ जाओ. उन्होंने कहा, 'हम तुम्हारा नागरिक अभिनंदन करेंगे, तुम्हारे खाते में 15 लाख रुपये आए.' इस मौके पर अमित माली का जवाब सुनकर वहां मौजूद कांग्रेस के नेता हक्के-बक्के रह गए थे.
सवाल : क्या सवाल दिग्विजय ने पूछा था और आप को गुस्सा क्यों आया?
अमित: पहले उन्होंने सवाल किया था किस-किस के खाते में 15 लाख रुपए आए? मैंने हां कर दिया, उन्होंने मुझे मंच पर बुलाया. मैं मंच पर गया और मैंने सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बताया तो उन्होंने मुझे मंच से नीचे उतार दिया.
सवाल: बात तो 15 लाख की हुई थी, फिर सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र क्यों किया?
अमित: मैं मोदी जी से प्रभावित हूं. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक की और उससे मेरे 15 लाख अदा हो गए.
सवाल: क्या आपको दिग्विजय सिंह पसंद नहीं हैं, जो इस तरह जवाब दे दिए?
अमित: मुझे किसी पसंद ना पसंद से मतलब नहीं, मैं किसी पार्टी से नहीं हूं?
सवाल: आप पार्टी से नहीं हैं फिर आप को बीजेपी कार्यालय में क्यों सम्मानित किया गया?
अमित: उन्होंने बुलाया था कि आप बीजेपी ज्वाइन करोगे तो मैंने मना कर दिया.
सवाल: आप क्या करते हैं?
अमित: पढ़ाई कर रहा हूं.
सवाल: भविष्य में किसी पार्टी से ऑफर आता है तो?
अमित: अभी तक राजनीति में जाने की नहीं सोचा हूं.
सवाल: आपको मोदी जी में क्या अच्छा लगता है?
अमित: मोदी जी एकता की बात करते हैं. वह सभी को साथ लेकर चलते हैं. इसलिए मैं उनसे प्रभावित हूं.
सवाल: मोदी जी से मिलना चाहेंगे?
अमित: जी, हां
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर