scorecardresearch
 

केजरीवाल का ऐसा स्टेटस नहीं कि राहुल गांधी अपने मुंह से उनका जिक्र करें: दिल्ली कांग्रेस

दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा है कि राहुल गांधी राष्ट्रीय नेता है और देश की सबसे पुरानी सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष हैं. अरविंद केजरीवाल का कोई स्टेटस नहीं है कि राहुल गांधी अपने मुंह से उनके बारे में कोई चर्चा भी करें. हमारा सीधा सीधा मुकाबला उस विचारधारा के साथ है जो देश को सांप्रदायिकता में धकेल रही है.

Advertisement
X
राजेश लिलोठिया (फोटो ट्विटर)
राजेश लिलोठिया (फोटो ट्विटर)

दिल्ली में आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि दिल्ली में पूर्ण राज्य के मुद्दे पर  उनकी पार्टी के सातों उम्मीदवार लोकसभा अकेले अपने दम पर जीत दर्ज कर रहे हैं.  जिसके बाद दिल्ली कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर तीखे प्रहार किए. दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा कि केजरीवाल के सर्वे पर उन्हें हंसी आती है, क्योंकि अगर ऐसा है तो केजरीवाल लगातार गठबंधन के लिए गिड़गिड़ा क्यों रहे थे?

लिलोठिया ने कहा कि कांग्रेस को देश के साथ साथ दिल्ली से भी प्यार है इसलिए वह केजरीवाल के साथ किसी भी तरह का गठबंधन नहीं करेगी. बूथ सम्मेलन में राहुल गांधी द्वारा केजरीवाल का नाम न लिए जाने पर राजेश लिलोठिया ने कहा कि राहुल गांधी राष्ट्रीय नेता है और देश की सबसे पुरानी सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष हैं, अरविंद केजरीवाल का कोई स्टेटस नहीं है कि राहुल गांधी अपने मुंह से उनके बारे में कोई चर्चा भी करें. हमारा सीधा-सीधा मुकाबला उस विचारधारा के साथ है जो देश को सांप्रदायिकता में धकेल रही है. हमारी लड़ाई उस विचारधारा के साथ है जिसने रोजगार नहीं दिया, हमारी लड़ाई उस विचारधारा के साथ है जिसने किसान का कर्जा माफ नहीं किया.

Advertisement

राजनीति अनिश्चितताओं का खेल है मगर लगातार जिस तरह से आमने सामने दोनों ही दल एक दूसरे के खिलाफ बयान देते हैं और फिर अगले ही दिन पर्दे के पीछे गठबंधन की बातचीत चलती है. उससे लगातार कयास लगते हैx कि राजनीति मे कुछ भी हो सकता है. राहुल गांधी का केजरीवाल पर हमला ना करना और केजरीवाल का राहुल गांधी के खिलाफ कुछ न बोलने के कई मायने निकलते हैं. माना जा रहा है कि इन दोनों पार्टियों में भीतर ही भीतर गठबंधन की बिसात बिछ सकती है.

दोनों ही पार्टियों में गठबंधन की बातचीत चलती है और फिर थम जाती है. दिलचस्प था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने बूथ सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल का जिक्र तक नहीं किया तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राहुल गांधी पर किसी तरह का निशाना नहीं साधा.

Advertisement
Advertisement