अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर कांग्रेस के बीएन चंद्रप्पा और बीजेपी के ए. नारायणस्वामी के बीच मुकाबला रहा. बीजेपी के ए. नारायणस्वामी ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के ए. नारायणस्वामी को हराया. बता दें कि इस सीट पर दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को वोट डाले गए. चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, चित्रदुर्ग लोकसभा संसदीय सीट पर 70.59% फीसदी मतदान हुआ था.
कौन-कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर कांग्रेस ने फिर बीएन चंद्रप्पा को अपने प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा था. वहीं, चुनावी मैदान में उन्हें बीजेपी के ए. नारायणस्वामी चुनौती दे रहे थे. बसपा, पिरामिड पार्टी ऑफ इंडिया, अंबेडकर समाज पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) समेत कई अन्य पार्टियों के उम्मीदवार भी किस्मत आजमा रहे थे.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
2014 का चुनाव
कर्नाटक की चित्रदुर्ग लोकसभा सीट पर साल 2014 में 66.07 फीसदी मतदान हुआ था. पिछले लोकसभा चुनाव में यह सीट फिर से कांग्रेस के खाते में चली गई थी.
सामाजिक ताना-बाना
इस लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 21.72 लाख की आबादी आती है जिनमें 80 फीसदी जनता ग्रामीण और 20 फीसद लोग शहरी क्षेत्र से आते हैं. जातिगत आधार पर आबादी की बात करें तो इस सीट पर अनुसचित जाती की आबादी कुल का 24 फीसदी और अनुसूचित जनजाति 17 फीसदी है. इस लोकसभा सीट पर करीब 16.61 लाख मतदाता हैं, जिनमें 8.44 पुरुष लाख मतदाता और 8.16 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटें भी आती हैं.
सीट का इतिहास
चित्रदुर्ग लोकसभा सीट पहले मैसूर स्टेट में आती थी और तब इसे चित्तलदुर्ग के नाम से जाना जाता था. साल 1977 से यह सीट कर्नाटक राज्य के अंतर्गत आ गई. यहां अब कुल 16 लोकसभा चुनाव चुनाव हुए हैं जिनमें 11 बार कांग्रेस को जीत मिली है. इसके अलावा पूर्व के चुनाव में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी, स्वतंत्र पार्टी, जनता दल और जेडीयू के उम्मीदवारों ने भी यहां जीत दर्ज की है. पहली और सिर्फ एक बार 2009 में इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार को जीत मिली थी. लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में यह सीट फिर से कांग्रेस के खाते में चली गई थी.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर