scorecardresearch
 

2019 के लिए बीजेपी दे सकती है नया नारा- मोदी हैं तो मुमकिन है

2019 लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद मोदी सरकार के नारे 'नामुमकिन भी अब मुमकिन हैं' को बदलकर बीजेपी 'मोदी हैं तो मुमकिन है' करेगी.

Advertisement
X
'नामुमकिन भी अब मुमकिन है' बनेगा 'मोदी हैं तो मुमकिन है' (फाइल फोटो)
'नामुमकिन भी अब मुमकिन है' बनेगा 'मोदी हैं तो मुमकिन है' (फाइल फोटो)

2019 के चुनाव से पहले बीजेपी नया नारा गढ़ने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि मोदी सरकार के नारे 'नामुमकिन भी अब मुमकिन हैं' को बदलकर बीजेपी 'मोदी हैं तो मुमकिन है' करेगी और एयरस्ट्राइक से लेकर सरकार की ओर से किए जा रहे कामों को लेकर जनता के बीच जाएगी.

सूत्रों की माने तो 2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी इसी नारे के दम पर लड़ेगी. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है. 2014 चुनाव में बीजेपी ने 'अच्छे दिन आने वाले हैं' का नारा दिया था और इसके दम पर प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की थी.

'नामुमकिन भी अब मुमकिन है' का नारा मोदी सरकार ने अपनी योजनाओं के प्रसार-प्रचार को ध्यान में रखते हुए दिया था. इसके तहत जनधन, मुद्रा योजना, उज्जवाला, आयुष्मान भारत योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना समेत कई योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है.

Advertisement

एयरस्ट्राइक के बाद 'मोदी हैं तो मुमकिन है'

अब पार्टी के सूत्रों का मानना हैं कि पुलवामा में आतंकी हमले के बाद जिस तरह भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की और जिस तरह से मोदी सरकार की विदेशी कूटनीति के चलते विंग कमांडर अभिनंदन को 72 घंटे से पहले छोड़ना पड़ा. उसके बाद 2019 चुनाव प्रचार में 'मोदी हैं तो मुमकिन है' का नारा पीएम मोदी की सोच और मोदी सरकार के फैसलों को जनता से कनेक्ट करेगा.

रैली में पीएम मोदी ने कई बार दोहराया था नारा

इससे पहले राजनस्थान के टोंक में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कई बार 'मोदी हैं तो मुमकिन है' का नारा देते हुए एयरस्ट्राइक से लेकर अपने सरकार की योजनाओं का बखान किया था.

अबकी बार, फिर मोदी सरकार

इससे पहले बीजेपी सूत्रों से खबर आई थी कि पार्टी 2019 के चुनाव के लिए अबकी बार, फिर मोदी सरकार का नारा दे सकती है. इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई थी, लेकिन फरवरी में तेजी से बदले घटनाक्रम के बाद अब बीजेपी 'मोदी हैं तो मुमकिन है' के नारे पर ज्यादा भरोसा कर रही है. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 'अबकी बार, मोदी सरकार' का भी नारा दिया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement