scorecardresearch
 

Lok Sabha Election: बिहार में NDA Vs महागठबंधन की जंग, पढ़ें 40 सीटों पर कब होगा चुनाव

Bihar Loksabha election बिहार की 40 सीटों पर सात चरणों में चुनाव होना है. इस बार मुकाबला महागठबंधन बनाम एनडीए होने जा रहा है. यहां पढ़ें बिहार की सभी लोकसभा सीटों पर कब वोटिंग होगी..

Advertisement
X
Prime Minister Narendra Modi, Nitish Kumar
Prime Minister Narendra Modi, Nitish Kumar

आम चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही देश में राजनीतिक माहौल गर्मा गया है. देश के बड़े राज्यों में शामिल बिहार भी इस बार सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. राज्य की 40 लोकसभा सीटों पर इस बार सात चरणों में चुनाव होगा, यानी आम चुनाव के हर चरण में बिहार में मतदान होगा. केंद्रीय चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राज्य चुनाव आयोग ने भी विस्तार से चुनाव के बारे में जानकारी दी.

बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि राज्य में लोकसभा चुनाव के मतदान का पहला चरण 11 अप्रैल को शुरू होगा जबकि सातवां एवं अंतिम चरण 19 मई को होने वाले मतदान के साथ संपन्न होगा.

राज्य में कुल कितने वोटर?

इन चुनावों में राज्य के कुल 7.06 करोड़ मतदाता 72,723 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. बिहार में 3.73 करोड़ पुरुष मतदाता और 3.32 करोड़ महिला मतदाता हैं जबकि 2406 तीसरे लिंग श्रेणी के हैं. बिहार में 15.50 लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की ओर से की गई घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और सभी जिलाधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है.

बिहार में 18 मार्च को पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अधिसूचना जारी होगी, सातों चरण का मतदान संपन्न हो जाने पर मतों की गिनती 23 मई को एक साथ होगी. राज्य के 40 लोकसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदाता वाले पटना साहिब में 19 मई को सातवें और आखिरी चरण का मतदान होगा.

महागठबंधन बनाम एनडीए की जंग!

आपको बता दें कि इस बार बिहार के समीकरण 2014 लोकसभा चुनाव के मुकाबले पूरी तरह बदल गए हैं. 2014 में जहां नीतीश कुमार और बीजेपी आमने-सामने थे, वहीं इस बार नीतीश-मोदी की जोड़ी साथ में है. इस बार राजद, कांग्रेस, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टियां मिलकर जेडीयू, बीजेपी और लोजपा को टक्कर दे रही हैं.

पढ़ें बिहार की सीटों पर कब होगा मतदान...

चरण/सीट     तारीख    बिहार संसदीय क्षेत्र(40 सीट)

 पहला/4 सीट     11.04.19     औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई

 दूसरा/5 सीट     18.04.19     किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका

 तीसरा/5 सीट     23.04.19     झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया

 चौथा/5 सीट     29.04.19     दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर

Advertisement

 पांचवां/5 सीट     06.05.19     सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारन, हाजीपुर

 छठा/8 सीट     12.05.19     वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महराजगंज

 सातवां/8 सीट     19.05.19     नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद

Advertisement
Advertisement