छठे चरण का मतदान खत्म होते ही यूपी कांग्रेस को झटका लगा है. यूपी के भदोही की कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीलम मिश्रा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. नीलम मिश्रा ने प्रियंका गांधी पर अपमानित करने का भी आरोप लगाया है. नीलम मिश्रा ने कहा 'लोकसभा टिकट बाहरी और बीजेपी से आए रमाकांत यादव को दिया गया. यह हमारे लिए बहुत बड़ा आघात था. मैंने मीटिंग में प्रियंका गांधी से इस बारे में बातचीत की, लेकिन वह नाराज हो गईं और मुझे अमानित किया.'
Bhadohi: Congress district president Neelam Mishra quit the party yesterday; said,"LS ticket was given to an outsider Ramakant Yadav who came from BJP. It was a huge blow for us. In a meeting we tried to talk to Priyanka Gandhi about it. But she got upset & said insulting things" pic.twitter.com/bzStwdLlyL
— ANI UP (@ANINewsUP) May 12, 2019
भदोही में छठे चरण में वोटिंग हुई. यहां से कांग्रेस ने रमाकांत यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी की तरफ से रमेश बिंद और बीएसपी ने रंगनाश मिश्रा को भदोही से टिकट दिया है.
रमाकांत यादव को चुनाव आयोग का नोटिस भी मिल चुका है. चुनाव आयोग ने अपने आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जनता को बताने के लिए कहा था, जिसके लिए उम्मीदवारों को छोटे या बड़े अखबारों में इसे प्रकाशित करवाना था, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार रमाकांत यादव ने इसकी अनदेखी की थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन आयोग ने यादव को नोटिस भेजा था.