scorecardresearch
 

EVM विवाद के बीच दिग्विजय सिंह पहुंचे स्ट्रॉन्ग रूम, मीडिया से नहीं की बात

भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी के साथ भोपाल की पुरानी जेल स्थित मतगणना केंद्र पर व्यवस्थाओं की जानकारी लेने पहुंचे. दिग्विजय सिंह इस दौरान करीब 20 मिनट तक भोपाल की पुरानी जेल परिसर में रुके, जहां मतगणना के लिए EVM को रखा गया है.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी अमृता सिंह के साथ पहुंचे
दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी अमृता सिंह के साथ पहुंचे

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ओर से पार्टी कार्यकर्ताओं से स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर निगरानी करने के निर्देश के बाद भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी के साथ भोपाल की पुरानी जेल स्थित मतगणना केंद्र पर व्यवस्थाओं की जानकारी लेने पहुंचे. दिग्विजय सिंह इस दौरान करीब 20 मिनट तक भोपाल की पुरानी जेल परिसर में रुके, जहां मतगणना के लिए EVM को रखा गया है.

स्ट्रांग रूम से बाहर आने के बाद दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात नहीं की और जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा को बयान देने को बोल दिया, हालांकि एग्जिट पोल के अनुमान का कोई असर दिग्विजय पर देखने को नहीं मिला. दिग्विजय जब स्ट्रांग रूम वाली इमारत से बाहर आए तो उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी. यही नहीं, जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछना चाहा तो दिग्विजय सिंह ने हंसते हुए हाथ हिला दिया.

Advertisement

बता दें कि मंगलवार को ही प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संदेश दिया था कि एग्जिट पोल्स के अनुमान देखकर निराश न हो. प्रियंका ने कहा कि ऐसे सर्वे आपकी हिम्मत को तोड़ने के लिए दिखाए जाते हैं. उन पर भरोसा मत कीजिए. स्ट्रॉन्ग रूम और काउंटिंग रूम के पास सतर्क रहिएगा. मुझे पूरा भरोसा है कि हमें मेहनत का फल मिलेगा.

साध्वी प्रज्ञा भी कर चुकी हैं दौरा

आपको बता दें कि इससे पहले ही भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी इसी तरह देर रात पुरानी जेल के स्ट्रॉन्ग रूम में जांच करने पहुंची थीं. उस दौरान साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा का जायज़ा लिया था और उसपर संतुष्टि ज़ाहिर की थी.

Advertisement
Advertisement