मध्य प्रदेश की बालाघाट लोकसभा सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट से बीजेपी के डॉ. ढाल सिंह बिसेन ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के मधु भगत को 242066 वोटों से मात दी है.

इस सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोटिंग हुई थी, जिसमें क्षेत्र के कुल 1765938 वोटरों में से 77.36 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
चुनाव मैदान में हैं थे उम्मीदवार
बालाघाट संसदीय क्षेत्र से 23 प्रत्याशी मैदान में थे. इसमें निर्दलीयों के अलावा मधु भगत (कांग्रेस), कांकेर मुंजारे (बहुजन समाज पार्टी), डॉ. ढाल सिंह बिसेन (भारतीय जनता पार्टी), अली एमआर खान (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया), अभिषेक बिल्लौर (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी), करण सिंह नागपुर (बहुजन मुक्ति पार्टी), जयसिंह तेकाम (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी), मुकेश बंसोड (अंबेडकर पार्टी ऑफ इंडिया), युवराज सिंह बैस (प्रोटिस्ट ब्लॉक, इंडिया), राजन मसीह (भारत प्रभात पार्टी), बाबू राजेंद्र ढोके (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया), एडवोकेट सत्य प्रकाश (मध्यप्रदेश जन विकास पार्टी), सतीश तिवारी (भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी) थे.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के बोधसिंह भगत ने कांग्रेस की हिना लिखीराम को हराया था. बोधसिंह भगत को 4,80,594 (43.17 फीसदी) वोट मिले थे तो वहीं हिना लिखीराम को 3,84,553 (34.54 फीसदी) वोट मिले थे. सपा इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रही थी.
सामाजिक ताना-बाना
बालाघाट जिला देश के खनिज मानचित्र पर एक गौरवशाली स्थान रखता है. देश का लगभग 80% मैंगनीज का उत्पादन बालाघाट से होता है. इस शहर को पहले बूढा के नाम से जाना जाता था. बालाघाट जिला वन संपदा से समृद्ध है.2011 की जनगणना के मुताबिक बालाघाट की जनसंख्या 2361361 है. यहां की 84.79 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 15.21 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. बालाघाट की 7.91 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जाति और 24.73 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जनजाति की है.
बालाघाट लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. बैहर, बालाघाट, बारघाट, लांजी, वारसिवनी, सिवनी, पारसवाडा, कटांगी यहां की विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 4 पर कांग्रेस, 3 पर बीजेपी का कब्जा है और 1 सीट पर निर्दलीय विधायक है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर