लोकसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों दिल्ली के अलग अलग विधानसभाओं में जाकर वोट मांग रहे हैं. आम आदमी पार्टी सातों सीट पर अपने सांसद उम्मीदवार को जिताने के लिए पूरा जोर भी लगा रही है लेकिन इस बीच 'आप' के विधायक अरविंद केजरीवाल के प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जनता के सामने प्रकट करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, बादली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक अजेश यादव एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से कराए गए कामकाज की तारीफ कर रहे थे. यहां मंच पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे. तभी अपने भाषण में 'आप' विधायक अजेश यादव ने अरविंद केजरीवाल की तरफ इशारा करते हुए कहा, "आप जैसा मुख्यमंत्री जिस प्रदेश को मिल जाए उस प्रदेश की किस्मत अच्छी और मुझ जैसे विधायक को अरविंद केजरीवाल मिल जाए तो मेरी नेतागीरी में किस्मत अच्छी. मैं दुआ करता हूं कि इस देश को आप (अरविंद केजरीवाल) प्रधानमंत्री बनकर मिल जाएं तो इस देश की किस्मत भी अच्छी."
इसके बाद भाषण देने आए मंत्री सत्येंद्र जैन भी सरकारी मंच से आम आदमी पार्टी के सांसद को जिताने की अपील करते नजर आए. सत्येंद्र जैन ने कार्यक्रम में आई जनता से पूछा कि "दिल्ली में 70 में से 67 सीट जिताई थी, इस बार कितने सांसद दोगे? अगर विधायक केजरीवाल के, सरकार केजरीवाल की, तो सांसद भी केजरीवाल के होने चाहिए."
मंत्री सत्येंद्र जैन के भाषण के दौरान दिलचस्प मोड़ तब आया जब लोगों से पूछ बैठे कि इस बार प्रधानमंत्री कौन बनेगा? तभी जनता में मौजूद आम आदमी पार्टी समर्थक ने तेज आवाज में जवाब दिया 'अरविंद केजरीवाल साहब'. सत्येंद्र जैन ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि "इस बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे तो उनके चक्कर में मत पड़ना क्योंकि पीएम मोदी खुद विदेश का चक्कर लगाते रहे और देश का घनचक्कर बना दिया है."
सरकारी मंच से तारीफ ही सही लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायक और समर्थक अब अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री के रूप में देखने की बात खुलेआम कर रहे हैं.