scorecardresearch
 

'केवल गधों का सीना 56 इंच का होता है': अर्जुन मोढवाडिया

गुजरात में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने बनासकांठा जिले के दीसा कस्बे में एक रैली में 2014 में मोदी की तरफ से दिए गए एक बयान की याद दिलाई जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनके जैसे “56 इंच सीने” वाला व्यक्ति ही बड़े निर्णय ले सकता है.

Advertisement
X
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, गुजरात कांग्रेस
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, गुजरात कांग्रेस

लोकसभा चुनाव की जंग जीतने के लिए नेताओं की बयानबाजी जारी है. इस बीच ऐसे बयान भी आ रहे हैं जो सुर्खियां बटोर रहे हैं. गुजरात में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक टिप्पणी करते हुए मंगलवार को कहा कि केवल गधों का सीना 56 इंच का होता है.

मोढवाडिया ने बनासकांठा जिले के दीसा कस्बे में एक रैली में 2014 में मोदी की तरफ से दिए गए एक बयान की याद दिलाई जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनके जैसे “56 इंच सीने” वाला व्यक्ति ही बड़े निर्णय ले सकता है.

कांग्रेस नेता ने कहा, “एक सेहतमंद व्यक्ति का सीना 36 इंच का होता है, बॉडी बिल्डर का सीना 42 इंच का हो सकता है, केवल गधों का सीना 56 इंच का होता है और बैलों का सीना 100 इंच का होता है.”

Advertisement

उन्होंने कहा, “भक्त (मोदी प्रशंसक) यह बात नहीं समझते और इस बात से खुश होते हैं जब कोई कहता है कि उनके नेता का सीना 56 इंच का है.” अर्जुन मोढवाडिया के इस बयान की बीजेपी ने कड़ी निंदा की है.

BJP प्रवक्ता भरत पांड्या ने कहा, “इससे साबित होता है कि हार के डर से कांग्रेस पार्टी अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है, प्रयोग किए गए शब्द अनुचित, चौंकाने वाले और निंदनीय हैं.” उन्होंने कहा, “राज्य के लोग कांग्रेस की इस अपमानजनक एवं पाकिस्तान समर्थित भाषा का जवाब चुनावों में देंगे.’’

आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 56 इंच के सीने की बात कही थी, तब उन्होंने इसका जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधा था. गुजरात में तीसरे चरण यानी 23 अप्रैल को सभी 26 सीटों पर एक साथ मतदान होना है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement

Advertisement
Advertisement