आंध्र प्रदेश की अनंतपुर लोकसभा सीट पर YSR कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया. YSR कांग्रेस के तलारी रंगैया ने टीडीपी के पवन कुमार रेड्डी 141428 वोटों के अंतर से हराया. तलारी रंगैया ने 690901 वोट हासिल किए, जबकि पवन कुमार रेड्डी को 550597 वोट मिले.
ये प्रमुख उम्मीदवार मैदान में थे
इस सीट पर सीएम चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव जीतने वाले सांसद दिवाकर रेड्डी के बेटे पवन कुमार रेड्डी को मैदान में उतारा था. वाईएसआरसीपी ने इस सीट से तलारी रंगैया को टिकट दिया था. वहीं, कांग्रेस ने कंचम राजीव रेड्डी को मैदान में उतारा था. बीजेपी इस सीट से हमसा देवीनेनी पर चुनावी दांव लगाई थी. इस सीट से जगदीश देवारगुडी कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के कैंडिडेट थे.
पहले चरण में हुए मतदान के दौरान यहां पर भीषण हिंसा हुई थी, जिसमें टीडीपी के एक कार्यकर्ता की मौत भी हो गई थी. इस सीट पर मतदान के दौरान कई हिंसक वारदात हुई थीं. टीडीपी और वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष हुआ. इस संघर्ष में स्थानीय टीडीपी नेता चिंता भास्कर रेड्डी की मौत हो गई थी. चिंता भास्कर रेड्डी अनंतपुर के तदीपत्री के स्थानीय नेता थे. YSR कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भिड़ंत में उन्हें गंभीर चोट आई थीं. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
2014 में कांग्रेस को लगा झटका
2014 के आम चुनाव में मोदी लहर में इस सीट पर कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा और बीजेपी समर्थक टीडीपी के उम्मीदवार जे सी दिवाकर रेड्डी ने 61 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. आलम यह रहा कि कांग्रेस उम्मीदवार इस सीट पर वोटों के मामले में तीसरे नंबर पर खिसक गए. वर्तमान टीडीपी सांसद ने युवजन श्रमिक रिथु कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के अनंता वेंकटरमा रेड्डी को हराया.
अनंता 2014 तक कांग्रेस पार्टी में शामिल रहे और 4 बार लोकसभा सांसद चुने गए. हालांकि, 2014 में उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ YSRCP का दामन थाम लिया था. 1982 में एनटी रामाराव द्वारा तेलुगू देशम पार्टी की गठन के बाद भी इस सीट पर कांग्रेस का ही दबदबा रहा है, तब से अब तक हुए 9 आम चुनावों में 6 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की वहीं, 3 बार टीडीपी इस सीट को जीत सकी.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर