लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए राजनीतिक दलों का प्रचार अपने चरम पर चल रहा है. बुधवार को पश्चिम बंगाल के 24 परगना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य की ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज देश में हर जगह सिर्फ मोदी-मोदी की आवाज़ आ रही है.
उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश से ज्यादा बंगाल के लिए महत्वपूर्ण है, ये चुनाव तय करेगा कि यहां पर लोकतंत्र बचेगा या नहीं. अमित शाह ने कहा कि पंचायत चुनाव में ममता सरकार ने गुंडों को खुली छूट दी, अब फिर लोकसभा चुनाव में वो ऐसा कर रही हैं. पीएम मोदी आज देश के गरीबों के लिए काम कर रहे हैं.
अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी, आप हमें कब तक रोकोगी. बंगाल में 23 मई को बीजेपी की 23 सीटें आने के बाद ममता बनर्जी का जाना तय है. उन्होंने कहा कि हम सिटिजनशिप बिल लाएंगे, इसके तहत हम हिंदू-जैन-बौद्ध शरणार्थियों को भारत का नागरिक बनाएंगे.
While people of the country were celebrating the attack on terrorists in Pakistan, Mamata and Rahul were mourning over the action. They wanted us to engage in dialogue with the terrorists: Shri @AmitShah #DeshBoleModiPhirSe pic.twitter.com/a7IK1BuuPM
— BJP (@BJP4India) May 1, 2019
अमित शाह ने कहा कि मगर नरेंद्र मोदी भी 56 इंच वाला मर्द आदमी है, मोदी ने वायुसेना को हुक्म दिया और वायुसेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों को ठिकाने लगा दिया. लेकिन बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद ममता दीदी के ऑफिस में छाती पीट-पीट कर रो रहे थे. ममता दीदी के साथी कश्मीर के लिए दूसरा प्रधानमंत्री मांग रहे हैं.
इसके साथ ही हम बंगाल में घुसे घुसपैठियों को देश से निकाल कर रहेंगे. शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार कश्मीर से कन्याकुमारी तक घुसपैठियों को चुन-चुनकर देश से बाहर करेगी. ममता सरकार उन्हें इसलिए समर्थन करती है, क्योंकि घुसपैठिए उनके लिए वोटबैंक हैं.
चुनावी सभा में बीजेपी अध्यक्ष बोले कि जैसे ही बंगाल की 23 सीटें बीजेपी के खाते में जाएंगी तो चिटफंड घोटाला करने वाले जेल में चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकियों ने हमला किया और हमारे जवानों को मार दिया, उसके बाद पाकिस्तान ने बॉर्डर पर सेना लगा दी.
आपको बता दें कि पांचवें चरण में बंगाल की 7 सीटों पर मतदान होना है. 6 मई को होने वाले पांचवें चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल की बंगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग सीट पर वोट डाले जाने हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर