लोकसभा चुनाव में महज कुछ हफ्ते बचे हैं. चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को दोहराया है. पार्टी ने इस बार गाने कस माध्यम से अपनी आवाज जनता तक पहुंचाने की कोशिश की है.
ये गाना आम आदमी पार्टी के आगामी लोकसभा चुनाव कैम्पेन का हिस्सा है. इस लोकसभा चुनाव में पार्टी न केवल अपने काम को जनता के बीच भुनाएगी बल्कि अपनी इस लड़ाई को ज्यादा बड़े स्तर पर ले जाने की पूरी कोशिश करेगी .
पार्टी दफ़्तर में गोपाल राय, संजय सिंह और लोकसभा के उम्मीदवारों की मौजूदगी के बीच ही गाने को जारी किया गया. साथ ही लॉन्च के दौरान गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता है, ताकि दिल्ली के लोगों के वोट का मान भी अन्य राज्यों के वोटरों के बराबर हो. उन्होंने कहा कि इसी मकसद से पूर्ण राज्य की मांग को लेकर इस गाने को तैयार किया गया है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा के प्रत्याशी दिलीप पांडे ने गाने को लिखा है और गाया भी है. दिलीप पांडे ने कहा कि आम आदमी पार्टी समय-समय पर इस तरह के गानों के माध्यम से दिल्ली को जागरूक करने का काम करती रही है.
उन्होंने कहा 'दिल्ली मांगे पूर्ण राज्य दो, दिल्ली का हक पूर्ण राज्य दो' यह गाना आगामी चुनाव के मद्देनजर हमारी सभी पदयात्राओं, सभाओं और रैलियों में इस्तेमाल किया जाएगा. इस गाने के माध्यम से हम पूर्ण राज्य की जरूरत क्यों है, इसकी जानकारी दिल्ली के घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे.
पार्टी अपने चुनाव प्रचार में इस गाने को इस्तेमाल करके दिल्ली की जनता को पूर्ण राज्य के महत्व के बारे में बताने का काम करेगी. आने वाले दिनों में तमाम जनसभाओं, नुक्कड़ सभाओं और ई रिक्शे के माध्यम से गाने का प्रचार किया जाएगा.