scorecardresearch
 

दिल्ली की 6 लोकसभा सीटों के लिए AAP उम्मीदवार घोषित, देखें लिस्ट

दक्षिण दिल्ली से आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को टिकट दिया है. राघव पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं वह लंबे समय से आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं. वह दिल्ली सरकार के वित्त विभाग में सलाहकार का पद भी संभाल चुके हैं.

Advertisement
X
फोटो-Twitter/AamAadmiParty
फोटो-Twitter/AamAadmiParty

आम आदमी पार्टी (AAP) ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दिल्ली से चुनाव लड़ने वाले नामों की घोषणा कर दी है.  AAP ने दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से 6 के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. नई दिल्ली लोकसभा सीट से बृजेश गोयल चुनाव लड़ेंगे. नयी दिल्ली से इस वक्त बीजेपी मीनाक्षी लेखी सांसद हैं. पूर्वी दिल्ली से AAP की जानी-मानी नेत्री और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली पार्टी नेता आतिशी इलेक्शन में उतरेंगीं. यहां इस वक्त बीजेपी के महेश गिरी सांसद हैं.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से पार्टी नेता दिलीप पांडे चुनाव लड़ेंगे. इस सीट से 2014 में बीजेपी के मनोज तिवारी चुनाव जीते थे. दक्षिण दिल्ली से आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को टिकट दिया है. राघव पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं वह लंबे समय से आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं. वह दिल्ली सरकार के वित्त विभाग में सलाहकार का पद भी संभाल चुके हैं. इस वक्त बीजेपी के रमेश विधुड़ी यहां से सांसद हैं.

Advertisement

चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी के पंकज गुप्ता ताल ठोकेंगे. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से मौजूदा केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन चुनाव जीते थे. उत्तर पश्चिम दिल्ली से पार्टी ने गुग्गन सिंह रंगा को टिकट दिया है. 2014 में उत्तर पश्चिमी सीट पर बीजेपी के उदित राज ने जीत हासिल की थी. पश्चिमी दिल्ली से आम आदमी पार्टी ने अभी कैंडिडेट के नाम का ऐलान नहीं किया है.

बता दें कि 2014 में दिल्ली की सातों सीटों से बीजेपी ने जीत हासिल की थी. हालांकि आप ने यहां सभी सीटों से अपने कैंडिडेट उतारे थे, लेकिन पार्टी चुनाव जीत नहीं पाई थी. 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने दिल्ली की सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. 

Advertisement
Advertisement