scorecardresearch
 

सिंघवी का सवाल- OIC में क्यों गई थीं सुषमा स्वराज? पास हुआ भारत विरोधी प्रस्ताव

कांग्रेस नेता सिंघवी ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) में नहीं जाना चाहिए था क्योंकि वहां स्ट्राइक के एक हफ्ते बाद ही भारत की भर्त्सना की गई और हमारे एक्शन के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी (फोटो- आजतक)
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी (फोटो- आजतक)

आजतक ने पुलवामा आतंकी हमला और भारत की एयर स्ट्राइक के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर एक 'सुरक्षा सभा' का आयोजन किया, जिसमें सरकार और विपक्ष के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. कार्यक्रम के सत्र 'स्ट्राइक पर सियासत' में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने चर्चा में हिस्सा लिया. सिंघवी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने भारत की विदेश नीति को कमजोर करने का काम किया है.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार ने आज पाकिस्तान को अलग-थलग किया है. अरब से लेकर अमेरिका तक पाकिस्तान को अलग-थलग करने का काम किया है. आज पाकिस्तान की पहचान दुनियाभर में आतंकिस्तान के रूप में हो रही है. इस्लामिक देशों के सबसे बड़े मंच OIC पर आज भारतीय विदेश मंत्री को बुलाया जाता है और वहां सुषमा स्वराज ठोक कर आतंकवाद पर सीधा हमला करके आई हैं.

Advertisement

भारत के खिलाफ आया प्रस्ताव

इसके जवाब में कांग्रेस नेता सिंघवी ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) में नहीं जाना चाहिए था क्योंकि वहां स्ट्राइक के एक हफ्ते बाद ही भारत की भर्त्सना की गई और हमारे एक्शन के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया. सिंघवी ने कहा कि अगर सुषमा स्वराज यह दिखाने के लिए गई थीं कि उन्हें OIC का न्योता मिला है तो ऐसे निमंत्रण तो भारत ने 70 साल में कई बार अस्वीकार कर दिए हैं. सिंघवी ने कहा कि मोदी सरकार ने विदेश नीति में भारत की नाक कम करने का काम किया है. इसके बावजूद अगर सरकार अपनी पीठ ठोक रही है तो क्या कहा जाए.

क्या होगा चुनावी एजेंडा?

लोकसभा चुनावों की रणनीति पर मुख्तार अब्बार नकवी ने कहा कि 5 साल में मोदी ने नाकामियों के निशान मिटाकर खुशहाली की ओर कदम बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि रोजगार से लेकर हर क्षेत्र में विकास हुआ है और हमारे संकल्प पत्र में सब कुछ साफ हो जाएगा. विपक्ष पर निशाना साधते हुए नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए पूरा बैंड-बाजा और बारात तैयार खड़ा है. उन्होंने कहा कि इनका मकसद सिर्फ मोदी को हटाना है, क्योंकि यह लोग अलगावादियों को संरक्षण देना चाहते हैं.

Advertisement

सिंघवी ने कहा कि बीजेपी जब गठबंधन करती है तो वह ठीक है जब विपक्षी दल करते हैं तो उसे महामिलावट कहा जाता है. इनके साथ 40 से ज्यादा दल थे जो अब 24 रह गए हैं. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद जैसा अहंकार नरेंद्र मोदी ने दिखाया है उसकी वजह से ही आज 25 दल उनके खिलाफ एकजुट हो रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर अगर कोई प्रतिशोध की राजनीति लाया है तो वह नरेंद्र मोदी हैं, 'मोदीजी तुसी ग्रेट हो' कहना बंद करते ही आपके खिलाफ सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल किया जाने लगता है. साथ ही इन्होंने भारत का विचार और उसकी अस्मिता बदलने की कोशिश भी की है.

Advertisement
Advertisement