आजतक- एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, 542 लोकसभा सीटों में एनडीए को 339 से 365 सीटें मिलने के आसार हैं. हालांकि एनडीए का कई राज्यों में प्रदर्शन निराशाजनक भी रह सकता है. एग्जिट पोल में तमिलनाडु, केरल, पंजाब, पुडुचेरी, नागालैंड, मिजोरम, मेघालय और लक्ष्यद्वीप में एनडीए पिछड़ सकती है.
तमिलनाडु और केरल में नहीं खिलता दिख रहा है कमल
आजतक- एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में यूपीए को तमिलनाडु में 34 से 38 सीटें मिलने का अनुमान है. एनडीए की बात करें तो उसे यहां पर निराशा हाथ लग रही है. अन्य के खाते में 4 सीट जाने के संकेत हैं. तमिलनाडु में आमतौर पर कमजोर रही बीजेपी का प्रदर्शन इस बार भी कुछ खास नहीं दिख रहा है. बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने सभी 39 सीटों पर कब्जा किया था. वहीं, केरल में कांग्रेस व सहयोगी दल को 15 से 16 सीटें मिल सकती हैं, जबकि एलडीएफ को एक और अन्य के खाते में 3 से 5 सीटें जा सकती हैं.
पंजाब में कांग्रेस की वापसी के बन रहे है आसार
आजतक के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी 1-2, शिरोमणि अकाली दल 1-3, कांग्रेस 8-9 और आम आदमी पार्टी 0-1 सीट जीत सकती है. बीजेपी-SAD गठबंधन को 3-5 सीट मिल सकती है. बीजेपी गठबंधन का वोट शेयर 35, कांग्रेस का 42, आम आदमी पार्टी का 14 और अन्य का 9 प्रतिशत रह सकता है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 6 सीट, कांग्रेस को 3 और आम आदमी पार्टी को 4 सीट मिली थीं.
इन राज्यों में एनडीए के आने की संभावना कम
नगालैंड, सिक्किम और मिजोरम तीनों राज्यों में एक-एक लोकसभा सीट हैं. आज तक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, नगालैंड और मिजोरम की सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है. नगालैंड में कांग्रेस का 54 फीसदी, एनडीपी का 34 फीसदी और अन्य का 12 फीसदी वोट शेयर प्रतिशत रह सकता है. इसके अलावा एग्जिट पोल में पुडुचेरी, नागालैंड और लक्ष्यदीप में कांग्रेस के जीतने के आसार बनते नजर आ रहे हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर