कर्नाटक विधानसभा के चुनाव प्रचार खत्म होने में अब केवल सोमवार का दिन बचा है, ऐसे में तमाम दलों के प्रमुख नेता राज्य में रोड शो और चुनाव प्रचार कर रहे हैं. भाजपा के चुनाव प्रचार की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाली हुई है. शनिवार को 26 किलोमीटर लंबा रोड शो करने के बाद आज फिर से पीएम मोदी बेंगलुरु में रोड शो किया. 10 किलोमीटर लंबे इस रोड शो को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया.
इस रोड शो का नाम बीजेपी ने 'नम्मा बेंगलुरु, नम्मा हेम' (हमारा बेंगलुरु, हमारा गौरव) रखा हुआ था. रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ लोगों की खूब भीड़ देखी गई और पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार कर बीजेपी के लिए वोट मांगे. इस रोड शो के बाद प्रधानमंत्री शिवमोगा ग्रामीण और बेंगलुरु सेंट्रल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
वहीं बेलगाम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी रोड शो कर रहे हैं.बेलगाम के वडगाँव एक्सटेंशन के मध्य से मुख्य शहर में प्रवेश करेगा और 4 किमी से अधिक लंबा सफर तय करेगा. रोड शो में 25 हजार से ज्यादा बाइक सवार हैं.शाह के साथ भाजपा के मौजूदा विधायक अभय पाटिल और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी मौजूद हैं.
इससे पहले शुक्रवार को कर्नाटक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. पीएम ने कहा , 'BJP की आंधी में कांग्रेस के सारे झठ की हवा निकल गई है.कांग्रेस की तुष्टिकरण और तालाबंदी की नीति-नीयत को कर्नाटक का एक-एक नागरिक भली-भांति जान गया है.50 साल पहले कांग्रेस ने देश से गरीबी हटाने की सबसे बड़ी गारंटी दी थी, कांग्रेस पूरा चुनाव एक ही, इसी गारंटी पर लड़ी थी। लेकिन इतिहास का सबसे बड़ा फ्रॉड 50 साल से चल रहा है.'
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण और तालाबंदी की नीति-नीयत को कर्नाटक का एक-एक नागरिक भली-भांति जान गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने जो गाली-गलौज की, उससे ओबीसी हो, लिंगायत हो सब कोई नाराज है…गुस्से में है। इसलिए लोगों का गुस्सा अब संकल्प बन गया है. इसलिए कर्नाटक में हर गली-मोहल्ले से चारों तरफ एक ही आवाज गूंज रही है.
कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए एक ही चरण में 10 मई को वोट डाले जाने हैं. 10 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार 8 मई की शाम 5 बजे थम जाएगा. चुनाव नतीजे 13 मई को आने हैं. कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण में पहुंचा तो सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है.