scorecardresearch
 

PM ने 'अच्छे कपड़ों' से कसा राहुल पर तंज, कांग्रेस का पलटवार

प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी के बीच कपड़ों को लेकर जंग पहली बार नहीं छिड़ी है. इससे पहले भी विपक्षी नेता पीएम मोदी के नाम वाले सूट से लेकर बीजेपी को 'सूट-बूट की सरकार' बताते आए हैं. वहीं राहुल गांधी ने भी एक जनसभा के दौरान अपना फटा हुआ कुर्ता दिखा दिया था.

Advertisement
X
पीएम मोदी-राहुल गांधी
पीएम मोदी-राहुल गांधी

कर्नाटक में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कांग्रेस पार्टी पर हमले कर रहे हैं. लेकिन इस बार उन्होंने कपड़ों के बहाने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने भी पीएम मोदी की पुरानी तस्वीरों के सहारे उनपर पलटवार किया है.

दरअसल, प्रधानमंत्री ने एक चुनावी सभा में कहा, 'हम कांग्रेस के अध्यक्ष के सामने नहीं बैठ सकते हैं, आप नामदार और हम कामदार हैं, हम तो अच्छे कपड़े भी नहीं पहन सकते हैं आपके सामने कैसे बैठेंगे'. पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा, 'आप (राहुल) जिस भाषा में भी बात कर सकें, हाथ में कागज लिए बगैर कर्नाटक सरकार की उपलब्धियां ही जनता के सामने बोल दीजिए.' पीएम ने यह बयान राहुल की ओर से संसद में 15 मिनट बोलने की चुनौती के जवाब में दिया था.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पार्टी ने कहा, 'अब बात नामदार और कामदार नहीं, बल्कि ईमानदार की होगी'. पार्टी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राफेल, जय शाह और पीयूष गोयल के मामलों पर 'सच बोलने की हिम्मत दिखाएं'

कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी को लेकर एक वीडियो ट्वीट किया गया. इसका कैप्शन दिया गया- 'द एम्परर्स न्यू क्लोथ'. आपको बता दें कि इस नाम की एक शॉर्ट स्टोरी है, जिसमें दो ठग एक राजा को सोने का सूट दिलाने के नाम पर बेवकूफ बना देते हैं.

वहीं, कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम की प्रमुख राम्या ने प्रधानमंत्री मोदी की जैकेट वाली पुराने तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट किए जाने का हवाला देते हुए कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि प्रधानमंत्री जवाब दें कि यह जैकेट 17,000 यूरो की नहीं है तो फिर इसकी कीमत क्या है?

राम्या ने इससे पहले पीएम मोदी को एक फोटो ट्वीट की थी जिसमें वो एक ब्रांडेड जैकेट पहने हुए हैं. इसके फोटो के साथ राम्या ने सवाल किया कि यह जैकेट खरीदने के लिए किसका क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी के बीच कपड़ों को लेकर जंग पहली बार नहीं छिड़ी है. इससे पहले भी विपक्षी नेता पीएम मोदी के नाम वाले सूट से लेकर बीजेपी को 'सूट-बूट की सरकार' बताते आए हैं. वहीं राहुल गांधी ने भी एक जनसभा के दौरान जनता को अपना फटा हुआ कुर्ता दिखा दिया था.

Advertisement
Advertisement