scorecardresearch
 

ओपिनियन पोल: येदियुरप्पा नहीं हैं कर्नाटक के लोगों की पहली पसंद

पोल के मुताबिक सिद्धारमैया को 33 फीसदी लोगों ने सीएम के तौर पर अपनी पहली पसंद बताया है. वहीं बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को 26 फीसदी जनता ने सीएम के तौर पर पसंद किया है.

Advertisement
X
कर्नाटक का ओपनियन पोल
कर्नाटक का ओपनियन पोल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले 'आजतक' अपने पाठकों के लिए सबसे बड़ा ओपिनियन पोल लेकर आया है. इस पोल में किस पार्टी की सरकार बनेगी, मुख्यमंत्री कौन होगा, क्या मुद्दे अहम होंगे जैसे कई सवालों पर जनता की राय जानी गई है. इस पोल में लोगों से पूछा गया कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री के तौर पर जनता किसे पंसद करती है, जवाब में लोगों ने मौजूदा सीएम सिद्धारमैया को ही अपनी पहली पसंद बताया है.

कांग्रेस सरकार में राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पोल में भी सबसे आगे रहे हैं. पोल के मुताबिक सिद्धारमैया को 33 फीसदी लोगों ने सीएम के तौर पर अपनी पहली पसंद बताया है. वहीं बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को 26 फीसदी जनता ने सीएम के तौर पर पसंद किया है.

जनता दल सेकुलर नेता एसडी कुमारस्वामी को 21 फीसद लोगों ने सीएम के तौर पर अपनी पहली पसंद बताया है. इसके अलावा 4 फीसदी लोग ऐसे हैं जो पूर्व सीएम और बीजेपी नेता जगदीश शेट्टार को सीएम बनते देखना चाहते हैं. पोल में केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े को 3 फीसदी, पूर्व सीएम सदानंद गौड़ा को 2 फीसदी, कांग्रेस नेता जी परमेश्वर को 2 फीसदी लोग सीएम के तौर पर अपनी पहली पसंद मानते हैं. हालांकि एक फीसदी लोग इनमें से किसी को भी सीएम बनते नहीं देखना चाहते और 7 फीसदी लोगों ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया है.

Advertisement

कांग्रेस के नेता में सिद्धारमैया ही ज्यादा लोगों की पसंद है जबकि बीजेपी के नेताओं में सीएम पद के लिए जनता की पसंद बंटी हुई नजर आ रही है. कुल मिलाकर 35 फीसदी लोग किसी कांग्रेस नेता को सीएम के तौर पर पसंद करते हैं जिनमें सिद्धारमैया और जी परमेश्वर की दावेदारी है. वहीं 35 फीसदी लोग ऐसे हैं जो बीजेपी नेताओं में से किसी को सीएम के तौर पर पसंद करते हैं लेकिन इनमें येदियुरप्पा से लेकर जगदीश शेट्टार, अनंत हेगड़े, सदानंद गौड़ा का नाम शामिल है.

बता दें कि 225 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के लिए 224 सीटों पर एक ही चरण में मतदान 12 मई को होगा. 15 मई को वोटों की गिनती की जाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे. इसके बाद 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं 27 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे.

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में राज्य की कुल 224 सीटों में से कांग्रेस ने 122 जीती थी. जबकि बीजेपी 40 और जेडीएस 40 सीटों पर कब्जा किया था. बीजेपी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले बीएस येदियुरप्पा की केजेपी महज 6 सीटें जीत सकी थी. इसके अलावा अन्य को 16 सीटें मिली थी. हालांकि बाद में येदियुरप्पा दोबारा से बीजेपी के साथ आ गए.

Advertisement
Advertisement