झारखंड विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझान बता रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के हाथों से झारखंड की सत्ता जाती दिख रही है. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पार्टी के खराब प्रदर्शन पर कहा कि यह मेरी हार है, पार्टी की हार नहीं. मैंने झारखंड के लिए ईमानदारी से काम किया है. मैं नतीजों का स्वागत करता हूं.
झारखंड चुनाव परिणाम 2019 Live: बीजेपी विदा, सोरेन को सत्ता
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रुझान में पिछड़ने के बाद कहा, 'मुझे उम्मीद है कि परिणाम मेरे पक्ष में रहेगा. मैं अंतिम परिणाम का इंतजार कर रहा हूं. राज्य में जो भी परिणाम होगा उसे बीजेपी स्वीकार करेगी.'
जीत के लिए जनता का आभारीः हेमंत
दूसरी ओर, झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने खुशी जताते हुए कहा कि झारखंड की जनता ने जो स्पष्ट जनादेश दिया है, इसके लिए जनता का आभारी हूं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की जनता ने जो स्पष्ट जनादेश दिया है, उसके लिए जनता का आभारी हूं. राज्य के लोगों के लिए आज यह उत्साह का दिन है. साथ ही यह दिन मेरे लिए एक संकल्प लेने का है. यहां की लोगों का आकांक्षाओं को पूरा करने का आज का दिन है.