scorecardresearch
 

पीएम मोदी बोले- बीत गई झारखंड के लड़कपन की उम्र, अब सजग रहें

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उन जनजातीय क्षेत्रों में भी पानी की पाइप पहुंच रही है, जिनको कांग्रेस-जेएमएम की सरकारों ने अपने हाल पर छोड़ दिया था.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो (ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो (ANI)

  • पीएम बोले-14 साल भगवान राम ने आदिवासियों के बीच बिताए
  • झारखंड के लोगों में बीजेपी सरकार के प्रति सम्मान का भाव

झारखंड के खूंटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही देश ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई है. आज जब उनकी धरती पर मैं आप सभी के बीच आया हूं, तो एक बार फिर भगवान बिरसा मुंडा को नमन करता हूं. 3 दिसंबर को ही परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का वीरगति को प्राप्त हुए थे, मैं उस महान सपूत को नमन करता हूं.

सजग हो जाएं लोग

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड के 19 साल हो गए हैं. घर में भी किसी लड़के या लड़की की उम्र 19 साल हो जाती है तो परिवार के लोग सजग हो जाते हैं. माता पिता भी उनके भविष्य के लिए सोचते हैं. ऐसे में अब झारखंड के लड़कपन की उम्र नहीं रह गई है. झारखंड के नागरिकों की जितनी जिम्मेदारी है, उतनी हमारी भी है. ऐसे में झारखंड 19 साल से 25 साल का हो जाए, इसके लिए सशक्त हो जाएं ताकि मुड़ कर न देखना पड़े.

Advertisement

आदिवासियों के साथ भगवान राम

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भगवान राम अयोध्या से जब निकले थे तब तो राजकुमार राम थे और जब 14 साल के वनवास के बाद वापस आए तो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम बन गए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि 14 साल भगवान राम ने आदिवासियों के बीच बिताए थे. ये संस्कार हैं आदिवासी भाई-बहनों के.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उन जनजातीय क्षेत्रों में भी पानी की पाइप पहुंच रही है, जिनको कांग्रेस-जेएमएम की सरकारों ने अपने हाल पर छोड़ दिया था. आज उन गरीब, पिछड़ों और आदिवासी परिवारों को भी अपना घर मिल पा रहा है, जिनको कांग्रेस-जेएमएम की सरकारों ने झोंपड़ियों में रहने के लिए मजबूर कर रखा था.

बिना भेदभाव किया विकास

प्रधानमंत्री ने कहा, आज उन क्षेत्रों में भी बिजली का तार पहुंचा है, जिन गांव में पहुंचना तक मुश्किल था. आज वो क्षेत्र भी सड़क से जुड़ रहे हैं, जहां कभी विरोधी दल के नेता झांकते भी नहीं थे. आज झारखंड के हर व्यक्ति को केंद्र और झारखंड सरकार की किसी न किसी योजना का सीधा लाभ पहुंच रहा है. उन्होंने कहा, बिना किसी वर्ग के भेदभाव के, बिना किसी जाति के भेदभाव के, बिना किसी पंथ के भेदभाव, हर झारखंड वासी के विकास के लिए समान भावना से हम काम कर रहे हैं.

Advertisement

नक्सलवाद की कमर तोड़ी

प्रधानमंत्री ने कहा, पहले चरण के मतदान के बाद तीसरी बात ये भी स्पष्ट हुई है कि झारखंड के लोगों में बीजेपी सरकार के प्रति एक विश्वास की भावना है. ये भाव है कि झारखंड का विकास कोई दल कर सकता है, तो वो सिर्फ और सिर्फ बीजेपी ही है. दूसरी- जिस प्रकार बीजेपी सरकार ने नक्सलवाद की कमर तोड़ी है, उसे बहुत ही छोटे इलाके तक समेट दिया है, उससे डर का माहौल कम हुआ है, विकास का माहौल बना है.

Advertisement
Advertisement