हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. प्रदेश की 68 सीटों पर एक ही चरण में हो रहे चुनाव में 412 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं. इनमें से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिलाएं मतदाता हैं. केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड, यूपी, मणिपुर और गोवा के बाद हम गुजरात और हिमाचल में भी फिर सरकार बनाएंगे. कांग्रेस को झूठे वादे करने की आदत है और जनता उसका असली चेहरा जानती है. देखें ये वीडियो.
Voting to elect 68 members of the Himachal Pradesh Legislative Assembly began in the hill state on Saturday. Pointing out that the BJP formed governments in Uttarakhand, Uttar Pradesh, Manipur and Goa yet again, Union Minister and BJP MP from Hamirpur Anurag Thakur ensured BJP's win in the state. Watch this video.