scorecardresearch
 

'ये राजा-रानियों की पार्टी है...', हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पर बरसे गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को हिमाचल के नादौन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि यह 'राजाओं और रानियों' की पार्टी है. वह आगे बोले कि भले ही हिमाचल में कांग्रेस के कई मुख्यमंत्री उम्मीदवार मैदान में हों. लेकिन जनता किसी को मौका नहीं देगी.

Advertisement
X
हिमाचल के चुनाव प्रचार में अमित शाह
हिमाचल के चुनाव प्रचार में अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह 'राजाओं और रानियों' की पार्टी है और भले ही हिमाचल में कई मुख्यमंत्री उम्मीदवार मैदान में हों. प्रदेश, वास्तव में किसी को मौका नहीं देगा. हिमाचल के नादौन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, उन्होंने भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर और विकास के नाम पर कुछ नहीं करने के लिए कांग्रेस पर चौतरफा हमला किया.

गृह मंत्री ने रैली के दौरान कई मुद्दों पर जोर दिया. इनमें पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण, 'वन रैंक, वन पेंशन' को लागू करने और कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने जैसे मुद्दे शामिल थे. राज्य में 12 नवंबर में मतदान होना है. शाह ने मतदाताओं से एक बार फिर भाजपा को चुनकर परंपरा को तोड़ने का आग्रह किया. शाह ने अगले पांच साल में राज्य को नशा मुक्त बनाने का भी आश्वासन दिया. वह नादौन में भाजपा उम्मीदवार विजय अग्निहोत्री के समर्थन में प्रचार कर रहे थे.

कांग्रेस पर साधा निशाना

अमित शाह ने नादौन से कांग्रेस उम्मीदवार का जिक्र करते हुए कहा, कांग्रेस के पास विकास के नाम पर कहने के लिए कुछ नहीं है और हिमाचल प्रदेश में कुछ सीटें जीतने के लिए उसने आठ से 10 लोगों का मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर नाम लिया है. शाह ने कहा कि यहां भी एक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. लेकिन वह नहीं जानते कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री बनने के लिए किसी का बेटा या बेटी होना जरूरी है और आपका मौका कभी नहीं आएगा.

Advertisement

गृह मंत्री ने कहा कि यह राजाओं और रानियों की पार्टी है और किसी को भी मौका नहीं मिलेगा. क्या लोकतंत्र में राजा-रानी के लिए जगह है? यहां सिर्फ उन्हें ही जगह मिलती है जो लोगों के कल्याण के लिए काम करते हैं. साथ ही अमित शाह ने उन बहादुर माताओं को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद के लिए अपने बेटों को सशस्त्र बलों में भेजा है. हिमाचल प्रदेश के युवाओं ने देश की सेवा की है और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. पहला परमवीर चक्र हिमाचली सोमनाथ शर्मा को दिया गया था.

'कांग्रेस ने क्यों नहीं लागू की वन रैंक, वन पेंशन?'

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश भर से कांग्रेस नेता पर्यटन के लिए हिमाचल प्रदेश आए हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं, 40 साल से यहां के युवा 'एक रैंक, एक पेंशन' की मांग कर रहे हैं, लेकिन बहरी कांग्रेस ने उनकी आवाज नहीं सुनी. मोदी जी 2014 में सत्ता में आए और 2015 में उन्होंने 'एक रैंक, एक पेंशन' लागू की, जिसकी लागत 40,000 करोड़ रुपये थी. शाह ने कांग्रेस से जवाब मांगा कि वे 60 साल तक शासन करने के बाद भी उन्हें 'एक रैंक, एक पेंशन' क्यों नहीं दे सके?

Advertisement

CM योगी ने भी कांग्रस पर जमकर किया वार

साथ ही सोलन जिले की कसौली विधानसभा सीट पर UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के लिए प्रचार किया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कि उत्तरप्रदेश चुनाव में कांग्रेस के सिर्फ 2 लोग जीते. 403 में से सिर्फ दो लोग चुनाव जीते, जबकि कोई मर भी जाता है तो कंधा देने के लिए भी 4 लोगों की जरूरत होती है. योगी ने कहा कि जनता भी अब जान गई है जो लोग देश पर बोझ बन चुके थे उन्हें अब ढोने की जरूरत नहीं है.

साथ ही CM योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश से मैंने माफियाओं को मारकर भगा दिया है. कहीं वो लोग यहां शांत प्रदेश में आकर न परेशान करने लगें. इनकी पंजाब सरकार ने एक उत्तर प्रदेश के माफिया को पंजाब में जबरदस्ती बैठाकर रखा था. बाद में हम सुप्रीम कोर्ट से लड़कर उसे उत्तर प्रदेश लेकर गए. हमने कहा अब तक जनता को परेशान करते थे. अब कुछ दिन उत्तर प्रदेश की जेल में भी तो सड़ना चाहिए.वो अब वहीं जेल में सड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement