scorecardresearch
 

चुनावी मोड में पीएम मोदी, गुजरात के बाद हिमाचल दौरा, जनता को मिलेगी ये सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं. उनकी तरफ से जनता को कई सौगातें दी जाएंगी. इसमें वंदे भारत ट्रेन से लेकर IIIT तक शामिल है. इसके अलावा 1900 करोड़ रुपये के बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला भी रखी जाएगी.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल दौरे पर पहुंच रहे हैं. चुनावी मौसम में उनकी तरफ से हिमाचल की जनता को कई सौगातें दी जाएंगी. इसमें वंदे भारत ट्रेन से लेकर एक IIIT तक शामिल है. इसके अलावा प्रधानमंत्री दो जल विद्युत परियोजनाओं की आधारशिला भी रखने वाले हैं. ऐसे में कई करोड़ की सौगात हिमाचल की जनता को मिलने वाली है.

हिमाचल को पीएम मोदी से क्या मिलेगा?

बताया जा रहा है कि आज गुरुवार को पीएम देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन देश को सौंपने वाले हैं. ये ट्रेन हिमाचल के अंदौरा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली है. दावा है कि इस ट्रेन के शुरू होने के बाद हिमाचल के पर्यटन में जबरदस्त इजाफा होगा और यात्रियों को कई तरह की सुविधा मिलेगी. वहीं 2017 में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) ऊना की आधारशिला रखने वाले पीएम मोदी अब इसका उद्घाटन भी करने जा रहे हैं. गुरुवार को उनके द्वारा देश को ये IIIT ऊना समर्पित कर दिया जाएगा. IIIT में फिलहाल 530 छात्र पढ़ाई करते हैं.

आत्मनिर्भर भारत की छवि करेंगे मजबूत

इस हिमाचल दौरे के दौरान पीएम एक बार फिर आत्मनिर्भर भारत वाली छवि को भी मजबूत करने वाले हैं. उनकी तरफ से 1900 करोड़ रुपये के बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी जाएगी. दावा किया गया है कि जब ये पार्क बनकर तैयार हो जाएगा तो फार्मास्यूटिकल्स इंडस्ट्री में करीब 10,000 करोड़ रुपए निवेश के रूप में आएंगे. इसके अलावा 20 हजार लोगों को इस पार्क की वजह से सीधा रोजगार भी मिलेगा. जानकारी ये भी मिली है कि पीएम द्वारा दो जल विद्युत परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी जाएगी. इन दो परियोजनाओं के दम पर ही अकेले हिमाचल में सालाना 270 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा. हर साल 110 करोड़ रुपये का फायदा भी पहुंचेगा.

Advertisement

हिमाचल की धरती से आज पीएम मोदी प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) -III को भी हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इस योजना के तहत 3,125 किलोमीटर सड़कों को अपग्रेड करने की तैयारी है. केंद्र सरकार भी अपनी तरफ से इस योजना के लिए 420 करोड़ रुपए देगी.

Advertisement
Advertisement