scorecardresearch
 

हिमाचल प्रदेश में कार से 2 करोड़ रुपये कैश बरामद, विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पंजाब-हिमाचल सीमा पर पुलिस ने चंडीगढ़ नंबर की एक लग्जरी कार से 2 करोड़ कैश बरामद किए हैं. हिमाचल प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. उससे पहले इतनी बड़ी संख्या में कैश बरामद करना पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.

Advertisement
X
पुलिस कैश का सोर्स पता लगाने के लिए कर रही है जांच
पुलिस कैश का सोर्स पता लगाने के लिए कर रही है जांच

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को डमटाल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पंजाब-हिमाचल सीमा पर पुलिस ने चंडीगढ़ नंबर की एक लग्जरी कार से 2 करोड़ कैश बरामद किए हैं. चुनाव के चलते पुलिस नाके पर चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस ने यह कैश बरामद किया. फिलहाल पुलिस लोगों से कैश का स्रोत जानने की कोशिश कर रही है. पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह कैश चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए तो नहीं ले जाया जा रहा था. मालूम हो कि प्रदेश में चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. जगह-जगह नाके लगा कर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.

8 दिसंबर को घोषित होंगे परिणाम

हिमाचल प्रदेश में एक फेज में चुनाव होगा. यहां 12 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं 8 दिसंबर को नतीजों का ऐलान होगा. उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी. इसके बाद 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 27 अक्टूबर को पर्चों की जांच होगी. वहीं 29 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे.

हिमाचल में 12 नवंबर को होगी वोटिंग

इस बार 55 लाख लोग करेंगे मतदान

आयोग ने बताया कि प्रदेश में करीब 55 लाख वोटर हैं, इनमें 27 लाख 80 हजार पुरुष और 27 लाख 27 हजार महिलाएं हैं. इसके अलावा इन वोटरों में सेवा कर्मियों की संख्या 67 हजार 532, PWD की संख्या 56,001 है. वहीं 80 साल से ज्यादा उम्र के 1.22 लाख मतदाता हैं. इसके साथ ही 1184 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है. 

Advertisement

चंडीगढ़ नंबर वाली कार में मिला है कैश

ऑनलाइन दाखिल किया जा सकेगा नामांकन

चुनाव आयोग ने बताया कि उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन भी कर सकेंगे. आयोग ने बताया कि राजनीतिक दल हमारी वेबसाइट https://suvidha.eci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे. इसके अलावा इस सुविधा पोर्टल के माध्यम से रैलियों, बैठकों आदि की भी अनुमति ले सकेंगे.

कैश के स्रोतों की हो रही है जांच

8 जनवरी को खत्म होगा सरकार का कार्यकाल

मालूम हो कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को खत्म हो रहा है. इससे पहले प्रदेश में 68 सीटों के लिए 2017 में 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी. बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि, कांग्रेस ने 21 सीटें हासिल की थी. बीजेपी ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया था. 

Advertisement
Advertisement