Constituency Wise Result Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को मतगणना हुई. सभी 68 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बननी तय है. कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है. बीजेपी दूसरे नंबर पर है, जबकि आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुल सका है.
हिमाचल ने विधानसभा चुनाव में अपने रिवाज को ही फॉलो किया है. यहां हर पांच साल में सरकार बदल जाती है. बीजेपी ने इस बार लोगों से रिवाज बदलने की अपील की थी, हालांकि जनता ने कांग्रेस को मौका दिया है. हिमाचल में एक चरण में ही चुनाव हुआ था. सूबे में 12 नवंबर को मतदान हुआ था. यहां कुल 74.05 फीसदी लोगों ने वोटिंग की थी.
कांग्रेस को 40 सीटों पर जीत मिली. वहीं, बीजेपी को महज 25 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. अन्य को 3 सीटें मिलीं.
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर चुनाव से जुड़े आंकड़े चेक किए जा सकते हैं. जानिए क्या है तरीका
1. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट results.eci.gov.in पर जाएं.
2. General Elections to Assembly constituency December 2002 पर क्लिक करें.
3. क्लिक करते ही जो पेज खुलेगा, वहां गुजरात या हिमाचल प्रदेश में से कोई एक सिलेक्ट कर लें.
4. राज्य सिलेक्ट करते ही संबंधित स्टेट के नतीजे सामने आ जाएंगे.
5. फिर Constituencywise-All Candidates पर क्लिक करें. ऐसा करते ही हर विधानसभा के नतीजे देख सकेंगे.
किसे कितनी सीट, देखें यहां