भरद्वाज ने कहा कि राज्य में कांग्रेस ने 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन 5 साल के दौरान यह आंकड़ा एक लाख तक नहीं पहुंचा. इसके चलते राज्य के मौजूदा चुनावों में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. भरद्वाज ने कहा कि आम जनता उसे सत्ता में बैठाती है जिसपर उन्हें भरोसा रहता है. इसी के चलते राज्य में 6 बार कांग्रेस सरकार रहने के बावजूद वह कभी भी लगातार दो बार चुनाव जीतने में नाकामयाब रहे हैं.