पंचायत आजतक के दूसरे सेशन 'किसमें कितना है दम' में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेव पर इंपोर्ट ड्यूटी लगाने की बात कही थी, रेल नेटवर्क लगाने की बात कही थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और जुमला बाबू नया जुमला लेकर आए हैं. बेहतर होता कि नरेंद्र मोदी बताते कि जय शाह की संपत्ति 16 हजार गुना कैसे बढ़ गई? पीडीएस घोटालों के बारे में बता देते? प्रधानमंत्री जुमला बाबू बन गए हैं.