हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी भले ही बहुमत से चूक गई हो लेकिन सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है. इसी के तहत हरियाणा के सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल गुरुवार को देर शाम गोपाल कांडा समेत 2 विधायकों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुईं.
बता दें कि हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) के उम्मीदवार गोपाल कांडा ने सिरसा विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. कांडा ने अपने निकटतम उम्मीदवार निर्दलीय गोकुल सेतिया को 602 वोटों के मामूली अंतर से हराया. पूर्व मंत्री कांडा हरियाणा में एक प्रभावशाली राजनीतिक हस्ती हैं. उनका नाम तब सुर्खियों में आया था जब उनकी एअरलाइन कंपनी में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में गोपाल कांडा पर कई संगीन आरोप लगे और उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी.
गोपाल कांडा के अलावा एक अन्य निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला भी सुनीता दुग्गल के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. रणजीत सिंह चौटाला ने हरियाणा के रानिया विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने हरियाणा लोकहित पार्टी उम्मीदवार गोबिंद कांडा को 19431 वोटों से हराया. बता दें कि गोबिंद, गोपाल कांडा के भाई हैं. हाल में बीजेपी में शामिल हुईं जानी मानी हरियाणवी गायिका सपना चौधरी ने कांडा के लिए प्रचार किया था जिससे भगवा दल को शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी.
आंकड़ों से स्पष्ट हो चुका है कि 90-सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में कोई भी पार्टी बहुमत के जादुई आंकड़े को पार करने की स्थिति में नहीं है. बीजेपी 40 सीटें जीत चुकी है. कांग्रेस 31 और अन्य दलों ने 19 सीटों पर कब्जा जमाया है.