scorecardresearch
 

जानिए, लड़कियों पर मेहरबान रहने वाले गोपाल कांडा की दास्तान

खराब रेडियो रिपेयर कर कुछ सौ रुपए महीना कमाने वाला, कब जूते बेचने लगता है और फिर जूते बेचते-बेचते कब नेताओं के पांव की नाप लेकर अपने पांव हवाई जहाज में रख देता है, पता ही नहीं चलता. नजरें आसमान में थीं और निगाहें हवाई जहाज पर. नब्बे के दशक की शुरुआत थी. हरियाणा के छोटे से शहर सिरसा में तब गोपाल गोयल कांडा की रेडियो रिपेयर की एक छोटी सी दुकान थी.

Advertisement
X
रेडियो रिपेयरिंग से मंत्री तक का सफर
रेडियो रिपेयरिंग से मंत्री तक का सफर

सेक्स, सियासत और सेलिब्रिटी का जब-जब कॉकटेल हुआ है, तब-तब हंगामा बरपा है. इस हंगामें के बीच किसी न किसी महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी है. दोस्ती, महत्वाकांक्षा, मोहब्बत और जुनून के दरमियान जब शक पैदा होता, तो साजिश होती है. यही साजिश एक कत्लेआम को जन्म देती है. भारत में सियासी हस्तियों से लेकर बॉलीवुड के सितारों तक, हर कोई सेक्स स्कैंडल की गिरफ्त में आया है. aajtak.in सेक्स स्कैंडल की ऐसी ही घटनाओं पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में आज पेश है हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की कहानी.

खराब रेडियो रिपेयर कर कुछ सौ रुपए महीना कमाने वाला, कब जूते बेचने लगता है और फिर जूते बेचते-बेचते कब नेताओं के पांव की नाप लेकर अपने पांव हवाई जहाज में रख देता है, पता ही नहीं चलता. नजरें आसमान में थीं और निगाहें हवाई जहाज पर. नब्बे के दशक की शुरुआत थी. हरियाणा के छोटे से शहर सिरसा में तब गोपाल गोयल कांडा की रेडियो रिपेयर की एक छोटी सी दुकान थी. ज्यूपिटर म्यूजिक होम. इस दुकान से महीने में बमुश्किल कुछ सौ रुपये की ही आमदनी होती थी. पर कांडा की नजरें अब तक आसमान में हवाई जहाज पर गड़ चुकी थीं.

Advertisement

उसे पता था कि रेडियो रिपेयर करने की एक मामूली सी दुकान से वो आसमान तक का सफऱ तय नहीं कर सकता था. लिहाजा बिना देरी किए कांडा ने अपने ज्युपिटर म्यूजिक होम पर ताला लगा दिया और अपने भाई गोविंद कांडा के साथ मिल कर एक नया धंधा शुरू किया. इस बार उसने जूते और चप्पल की दुकान खोली, कांडा शू कैंप. दुकान चल पड़ी और फिर दोनों भाइयों ने बिजनेस बढ़ाते हुए खुद जूता बनाने की फैक्ट्री खोल ली. अब दोनों खुद जूता बनाते और अपनी दुकान में बेचते. जूते बेचते-बेचते कांडा कई बिजनेसमैन, बिल्डर, दलाल और नेताओं के पांव नाप चुका था.

राजनीति को बनाना चाहता था कारोबार
राजनीतिक तलवों को नापने की शुरूआत कांडा ने बंसीलाल के बेटे से की. उनके करीब आया तो अचानक रुसूख बढ़ना शुरू हो गया. मगर फिर जैसे ही बंसीलाल की सरकार गई तो कांडा ने बिना देर किए ओमप्रकाश चौटाला के बेटों के पांव नापने शुरू कर दिए. सिर पर सियासी हाथ आया तो जूते के वजन भी बढ़ते गए. अब भी बिजनेस लेनदार और सरकार के बीच झूलते हुए ही करना पड़ रहा था. लिहाजा कांडा ने फिर पैंतरा बदला. वो अब राजनीति को कारोबार बनाना चाहता था जबकि उसका भाई गोविंद कारोबार से राजनीति की जुगत में था.

Advertisement

ऐसे खुला कांडा की किस्मत का दरवाजा
कहते हैं कि इसी दौरान एक आईएएस अफसर सिरसा में आए. उन्हीं अफसर की झोली भर-भर कर कांडा ने व्यापार का अपना दायरा और बढ़ाना शुरू कर दिया. फिर तभी उन अफसर साहब का ट्रांसफर गुड़गांव हो गया. गुड़गांव की शक्ल बदलने का फैसला पहले ही हो चुका था. इस फैसले के साथ ही गुड़गांव की जमीन सोना हो गई थी. जमीन वालों की चांदी. हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी हुडा गुड़गांव का सबसे बड़ा जमींदार बन चुका था. कांडा के करीबी आईएएस अफसर हुडा के बहुत बड़े अफसर बन चुके थे. कांडा की किस्मत का दरवाजा अब पूरी तरह से खुलने जा रहा था.

जमीन की दलाली ने बनाया पैसेवाला
लिहाजा सिरसा से उसने अपना स्कूटर उठाया और सीधे गुड़गांव पहुंच गया. अब दलाली उसका पेशा बन चुका था. जमीन सोना उगल रही थी और वो सोना निगल रहा था. धीरे-धीरे वक्त बीता और फिर साल 2007 में अचानक आई एक खबर ने पूरे सिरसा को चौंका दिया. गोपाल कांडा ने अपने वकील पिता मुरलीधर लखराम के नाम पर एमडीएलआर नाम की एयरलाइंस कंपनी शुरू कर दी. लेकिन एयरलांस के बही-खाते में हिसाब इतने खराब थे कि कांडा के हवाई सपने हवा हो गए. मुश्किल से दो साल चलने के बाद जहाज जमीन पर था और खुद कांडा नई जमीन की तलाश में.

Advertisement

ऐसे बना हरियाणा का गृहराज्य मंत्री
जमीन पर आने के बाद कांडा ने होटल, कैसिनो, प्रापर्टी डीलिंग, स्कूल, कालेज और यहां तक कि लोकल न्यूज चैनल में भी हाथ आजमाया और खूब कमाया. पर इन सबके बीच सिरसा की राजनीति पर हमेशा उसकी नजरें गड़ी रहीं. वोट में नोट इनवेस्ट करते-करते आखिरकार 2009 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ही मैदान में कूद पड़ा और चुनाव जीत भी गया. नसीब देखिए कि 90 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस को 40 सीटें ही मिलीं. निर्दलीय विधायकों ने अपनी बोली लगाई. उसी में कांडा हरियाणा का गृहराज्य मंत्री बन बैठा. अब कांडा को पुलिस सलाम ठोकती थी.

सिरसा का सबसे बड़ा शेर बना कांडा
मंत्री बनने के बाद से ही कांडा सिरसा का सबसे बड़ा शेर हो चुका था. सिरसा के शू कैंप का नाम बदल कर अब उसने कैंप ऑफिस कर दिया. एमडीएलआर की सेवा बंद हो चुकी थी पर कंपनी चल रही थी. इसके साथ करीब 40 दूसरी कंपनियां भी चल रही थीं. पैसा और पॉवर अपने साथ गंदगी भी लेकर आई. कांडा ने अपनी कंपनियों में लड़कियों को भर्ती करना शुरू कर दिया. छोटी उम्र में ही लड़कियों को बड़े-बड़े पद बांट दिए. इन्हीं में से एक लड़की थी दिल्ली की गीतिका.

Advertisement

तरक्की की सीढ़ियां चढ़ती गई गीतिका
2006 में हवाई कंपनी में एयरहोस्टेस और केबिन क्रू की भर्ती के लिए गुड़गांव में इंटरव्यू था. उसी इंटरव्यू में कांडा पहली बार गीतिका से मिला और इंटरव्यू खत्म होते ही उसे ट्रेनी केबिन क्रू का लेटर थमा दिया. फिर छह महीने बाद जैसे ही गीतिका 18 साल की हुई उसे एयरहोस्टेस बना दिया. इसके बाद तो गीतिका की तरक्की और वक्त के बीच जैसे रेस लग गई. वक्त से भी तेज गीतिका तरक्की की सीढ़ियां चढ़ती गईं.

सुसाइड नोट से खुली कांडा की पोल
तीन साल के अंदर ही ट्रेनी से कंपनी की डायरेक्टर की कुर्सी तक पहुंच गई. ये सब मेहरबानी थी कांडा की. मेहरबानियां बरसती रहीं और गीतिका तरक्की करती गई. लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि गीतिका, कांडा और उसकी कंपनी दोनों से दूर चली गई. उसने दुबई में नौकरी कर ली. पर कांडा ने उसे दिल्ली वापस आने पर मजबूर कर दिया. दिल्ली आने के बाद भी कांडा ने गीतिका का पीछा नहीं छोड़ा. इसी वजह से उसका दम घुटने लगा. इस घुटन की वजह से उसने अपना ही गला ही घोंट लिया. गीतिका के दो पन्नों के सुसाइड नोट ने कांडा को जमीन नापने पर मजबूर कर दिया.

लड़कियों पर मेहरबान रहता था कांडा
इस घटना के बाद कुछ दिनों तक पुलिस से भागने के बाद उसे मजबूरन सरेंडर करना पड़ा. कहते हैं कि कांडा हमेशा अपनी कंपनियों में लड़कियों को सबसे आगे रखता. इसे कमजोरी कहें या शौक लेकिन सच है कि उसकी दिलचस्पी लड़कियों में कुछ ज्यादा ही थी. अरुणा चड्ढा, नूपुर मेहता, अंकिता और गीतिका शर्मा, ये वो चंद नाम हैं जिन्हे गोपाल कांडा ने अपनी कंपनी में ऊंचे ओहदों पर बैठाया. कम उम्र में बड़ी सैलरी और पैकेज दिए. स्कूल, यूनिवर्सिटी और करोड़ों का बिजनेस एंपायर चलाने वाला कांडा लड़कियों पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान था. उसने कुल 48 कंपनी बना रखी थीं.

Advertisement

कैसिनो डांसर का था का अहम किरदार
कांडा कांड में अंकिता सिंह नामक एक महिला का अहम किरदार था. वह मध्य प्रदेश के सतना की रहने वाली थी. वह पेशे से एक डांसर थी. कांडा से उसकी पहली मुलाकात 2005 में हुई थी. गीतिका ने पहली बार उसे कांडा के गुड़गांव स्थित फार्महाउस में देखा था. वो वहां एक परफॉरमेंस के लिए आई थी. उस परफॉरमेंस के बाद कांडा ने उसे नौकरी दे दी. वह कांडा के गोवा स्थित कैसिनो में डांसर बन गई. वह 2009 में गर्भवती हुई थी. गीतिका केस में जेल की सजा काट रहा गोपाल गोयल कांडा फिलहाल जमानत पर है. हरियाणा विधानसभा चुनाव हारने के बाद फिल्म निर्माण में हाथ आजमा रहा है.

Advertisement
Advertisement