scorecardresearch
 

Karnal Result:CM खट्टर ने 45 हजार वोटों से ज्यादा के अंतर से हासिल की जीत

हरियाणा के करनाल सीट से मनोहर लाल खट्टर ने 45 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.

Advertisement
X
करनाल में खट्टर की जीत (फाइल फोटो)
करनाल में खट्टर की जीत (फाइल फोटो)

हरियाणा के करनाल सीट से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 45 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की और कांग्रेस के तरलोचन सिंह को करारी हार दी. पिछले चुनाव में सभी 5 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था. कांग्रेस पिछली बार यहां कहीं तीसरे तो कहीं चौथे पायदान पर रही थी. ऐसे में करनाल में दूसरे दलों के लिए जगह बनाना आसान नजर नहीं आ रहा. जिले की सभी 5 विधानसभा सीटों के चुनावी नतीजे

Haryana Election Results 2019 Live Updates: खट्टर को मिलेगी गद्दी या हुड्डा की होगी वापसी, तय होगा आज

करनाल सीट

करनाल सीट से बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 45188 वोटों से जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार तरलोचन सिंह को हार का सामना करना पड़ा.

करनाल विधानसभा सीट हरियाणा की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसके चलते सभी की नजर लगी हुई थी. 2014 विधानसभा चुनाव में करनाल सीट पर बीजेपी के मनोहर लाल खट्टर ने 82 हजार 485 वोट हासिल करके सत्ता पर विराजमान हुए थे.

Advertisement

Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, मतगणना आज

दूसरे नंबर पर निर्दलीय जय प्रकाश गुप्ता करनाल रहे थे जिन्हें 18 हजार 712 वोट मिले और उन्हें 63 हजार 773 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.  करनाल विधानसभा सीट पर तीसरे नंबर पर इनेलो के मनोज वाधवा और चौथे नंबर पर कांग्रेस के सुरेंद्र नरवाल रहे थे.

घरौंदा सीट

घरौंदा सीट से बीजेपी के हरविंदर कल्याण ने कांग्रेस उम्मीदवार अनिल कुमार को 17402 वोटों से हरा दिया. 2014 विधानसभा चुनाव में घरौंदा विधानसभा सीट से बीजेपी के हरविंदर कल्यान 55 हजार 247 वोट हासिल करके विधायक चुने गए थे. घरौंदा विधानसभा सीट पर दूसरे नंबर पर इनेलो के नरेंदर सांगवान रहे थे, जिन्हें 37 हजार 364 वोट मिले और उन्हें 17 हजार 883 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि तीसरे नंबर पर कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह राठौड़ और चौथे नंबर पर बसपा के सोहन लाल रहे थे.

Vidhan Sabah Lok Sabha By-Election Results 2019 Live Updates: किस सीट पर कौन मारेगा बाजी, उपचुनाव के नतीजे आज

नीलोखेड़ी सीट

नीलोखेड़ी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार धरमपाल गोंडर ने बीजेपी के भगवान दास को 2222 वोटों से हराया. 2014 विधानसभा चुनाव में नीलोखेड़ी विधानसभा सीट से बीजेपी के भगवान दास कबीर पंथी 58 हजार 354 वोट हासिल करके विधायक बने थे. नीलोखेड़ी विधानसभा सीट पर दूसरे नंबर पर इनेलो के मामू राम रहे थे जिन्हें 23 हजार 944 वोट मिले और उन्हें 34 हजार 410 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि तीसरे नंबर पर कांग्रेस के ज्ञान सहोता रहे थे.

Advertisement

इंद्री सीट

इंद्री सीट से बीजेपी के राम कुमार आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार राकेश कंबोज पीछे चल रहे हैं.

हरियाणा के करनाल जिले की इन्द्री विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण है. 2014 विधानसभा चुनाव में इन्द्री विधानसभा सीट से बीजेपी के करण देव कम्बोज ने 45 हजार 756 वोट हासिल करके विजयी घोषित हुए थे। इन्द्री विधानसभा सीट पर दूसरे नंबर पर इनेलो के उषा कश्यप रहे थे जिन्हें 21 हजार 881 वोट मिले और उन्हें 23 हजार 875 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. इन्द्री विधानसभा सीट पर तीसरे नंबर पर HJCBL के राकेश कम्बोज और चौथे नंबर पर कांग्रेस के भीम सेन मेहता रहे थे.

Assembly Election Results 2019 Live Updates: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज

असंध सीट

असंध सीट से कांग्रेस के शमशेर सिंह गोगी ने महज 1656 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने बीएसपी उम्मीदवार नरेंद्र सिंह को हराया.

2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संजय भाटिया सांसद चुने गए थे. हरियाणा में हुए 2014 विधानसभा चुनाव में असंध विधानसभा सीट से बीजेपी के बकशीश सिंह 30 हजार 723 वोट हासिल करके विधायक बने थे.

असंध सीट पर दूसरे नंबर पर बसपा के मराठा वीरेंद्र वर्मा रहे थे जिन्हें 26 हजार 115 वोट मिले और उन्हें 4 हजार 608 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. असंध विधानसभा सीट पर तीसरे नंबर पर इनेलो के यशबीर राणा, चौथे नंबर पर निर्दलीय यशपाल सिंह राणा और पांचवें नंबर पर कांग्रेस के सुमिता सिंह रहे थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement