scorecardresearch
 

रोहतक जिले में हुड्डा का एकक्षत्र राज, BJP सेंध लगाने को बेचैन

हरियाणा के रोहतक जिले के तहत चार विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें से तीन पर कांग्रेस और एक पर भाजपा का कब्जा है. इस बार विधानसभा चुनाव में जिले की चार सीटों पर 58 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement
X
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

  • रोहतक जिले में चार विधानसभा सीट आती हैं
  • रोहतक की 3 सीट कांग्रेस और 1 BJP के पास

हरियाणा का रोहतक जिला पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गृह जनपद होने के चलते काफी हाईप्रोफाइल माना जाता है. पिछले 15 सालों में रोहतक में काफी विकास हुआ है, जिसके चलते इस शहर की रूपरेखा ही बदल गई है. यह इलाका हुड्डा के चलते कांग्रेस का मजबूत दुर्ग माना जाता है. रोहतक जिले के तहत चार विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें से तीन पर कांग्रेस और एक पर भाजपा का कब्जा है. इस बार के विधानसभा चुनाव में जिले की चार सीटों पर 58 उम्मीदवारों किस्मत आजमा रहे हैं.

रोहतक

हरियाणा की रोहतक विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है और मौजूदा समय में बीजेपी का इस सीट पर कब्जा है. 2014 के विधानसभा चुनाव में रोहतक सीट पर बीजेपी के मनीष ग्रोवर ने 57,718 वोट हासिल कर विधायक चुने गए थे. जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के भारत भूषण बतरा थे, जिन्हें 46,586 वोट मिले थे और तीसरे नंबर रहे इनेलो के राज कुमार शर्मा को महज 3954 वोट मिले थे. बीजेपी ने इस बार फिर मनीष ग्रोवर को उतारा है.

Advertisement

गढ़ी-सांपला-किलोई

रोहतक जिले की गढ़ी सांपला किलोई काफी होई प्रोफाइल सीटों में गिनी जाती है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की परंपरागत सीट मानी जाती है. 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा को 80,693 वोट मिले थे. जबकि इनेलो के सतीश नादल को 33,508 और बीजेपी के धर्मवीर हुड्डा को 22,101 वोट मिले थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से भूपेंद्र सिंह हुड्डा मैदान में है तो बीजेपी ने इनेलो छोड़कर आए सतीश नांदल पर दांव लगाया है.

महम

रोहतक के महम विधानसभा क्षेत्र पर कांग्रेस काबिज है. 2014 के विधानसभा चुनाव में महम सीट पर कांग्रेस के आनंद दागी ने 50,728 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी से शमशेर खरकड़ा रहे हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से आनंद दागी तो बीजेपी ने फिर से शमशेर खरकड़ा पर दांव खेला है.

कलानौर

रोहतक जिले की कलानौर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. 2014 के विधानसभा चुनाव में कलानौर सीट पर कांग्रेस के शकुंतला खटक ने 50,451 वोट हासिल कर जीत दर्ज किया था. जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा के राम अवतार वाल्मीकि थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शकुंतला खटक को उतारा है तो बीजेपी ने रामअवतार वाल्मीकी पर एक बार फिर भरोसा जताया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement