गुजरात प्रशासन मतदान को लेकर तैयार है. इस बार गुजरात के 'मिनी अफ्रीकी' गांव कहे जाने वाले जम्बूर गांव के आदिवासी भी वोट कर सकेंगे. बता दें, आदिवासी विशेष बूथ से पहली बार मतदान करेंगे. जिसको लेकर जम्बूर गांव के आदिवासी लोगों ने जश्न मनाया है.