गुजरात चुनाव में धुंआधार प्रचार, वार-पलटवार और सियासी सरगर्मी तेज है . एक ओर जहां पंजाब में आम आदमी पार्टी विपक्ष के निशाने पर है तो वहीं गुजरात को लेकर अरविंद केजरीवाल ने चौंकाने वाला दावा किया है. गुजरात के चुनावी ताप को और बढ़ाने वाला है. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उन्हें बीजेपी की तरफ से ऑफर किया गया, जिसमें कहा गया कि अगर आम आदमी पार्टी गुजरात छोड़ दे तो सत्येंद्र जैन को रिहा कर दिया जाएगा. वहीं, बीजेपी ने फौरन जवाब दिया...सत्येंद्र जैन के एक-एक घोटालों को गिना दिया. देखें पूरी खबर.