scorecardresearch
 

Majura Assembly Seat: बीजेपी के लिए सबसे सुरक्षित सीट है मजूरा, क्या कांग्रेस इस बार लगा पाएगी सेंध?

2012 के चुनावों में भाजपा के हर्ष संघवी को 103577 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के धनपतराज जैन को 32,021 ही वोट मिले थे. इसी तरह 2017 के विधानसभा चुनाव में हर्ष संघवी को 116,741 वोट मिले थे तो कांग्रेस के अशोक कोठारी को 30,914 वोट ही हासिल कर पाए थे.

Advertisement
X
बीजेपी के लिए सबसे सुरक्षित सीट है मजूरा
बीजेपी के लिए सबसे सुरक्षित सीट है मजूरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मजूरा में बीजेपी के उम्मीदवार ने सबसे कम उम्र में जीता था चुनाव
  • सूरत में बीजेपी के लिए सबसे सुरक्षित सीट है मजूरा

गुजरात के सूरत में मजूरा विधासभा सीट बीजेपी के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. इस सीट से हर्ष संघवी गुजरात में सबसे कम उम्र में बीजेपी के विधायक बने थे. हर्ष संघवी पहली बार 2012 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में विधायक के रूप में चुने गए थे और दूसरी बार 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत कर विधानसभा पहुंचे थे. फ़िलहाल वो गुजरात सरकार में गृहराज्य मंत्री हैं. 

राजनीतिक पृष्ठ भूमि 

गुजरात में साल 2008 में विधानसभा क्षेत्रों का सीमांकन हुआ था जिसके तहत चौर्यासी विधानसभा क्षेत्र से अलग कर मजूरा विधानसभा बनाई गई थी. 2012 में पहली बार इस नई विधानसभा क्षेत्र से हर्ष संघवी बीजेपी के टिकट पर सबसे कम उम्र वाले प्रत्याशी के तौर पर  चुनाव मैदान में उतरे थे. 

2012 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के हर्ष संघवी ने कांग्रेस प्रत्याशी धनपतराज जैन को 71,556 वोटों से हराया था जबकि 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कोठारी को 85,827 वोटों से हराकर हर्ष संघवी ने जीत हांसिल की थी. 

मजूरा विधानसभा क्षेत्र का परिचय और भौगोलिक स्थिति 

2008 में नए सीमांकन के बाद बनी मजूरा विधानसभा सीट नवसारी लोकसभा क्षेत्र में आती है. इस विधानसभा क्षेत्र के 95% इलाके शहर के सबसे पॉश इलाके हैं. यहां रहने वाले ज्यदातर लोग बड़े कारोबारी है जो मूलतः देश के अलग-अलग राज्यों से ताल्लुक रखते हैं. 

Advertisement

सामाजिक तानाबाना 

मजूरा विधानसभा क्षेत्र में बनिया और जैन मतदाताओं की संख्या अधिक है शायद इसलिए दोनों प्रमुख राजनैतिक दल भाजपा और कांग्रेस अब तक जैन प्रत्याशिओं को ही चुनावी मैदान में उतारती रही है.  यह शहर का पूर्ण रूप से विकिसित इलाका है. यहां कोई उधोग तो नहीं है लेकिन शहर के 98 % उधोगपति इसी क्षेत्र में रहते है. यहां कोई चुनावी मुद्दा भी नहीं है क्योंकि चुनावी मुद्दों के शामिल होने वाली सभी सुविधाएं सूरत महानगर पालिका वर्षों से देती आ रही है.   

मतदाताओं की संख्या 

मजूरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 75 हजार 532 मतदाता है जिनमें से 1,50,249 पुरुष मतदाता ,1,25,275 महिला मतदाता जबकि अन्य 8 मतदाता है 

विधायक का परिचय   

नाम : हर्ष संघवी (रमेश कुमार) 
जन्म : 08.1.1985 
जाति : जैन ( हिन्दू )
शिक्षा : 8वीं पास
क्रिमनल केस : 3 
व्यवसाय : डायमंड और ज्वेलरी मैन्युफेक्चरिंग 
संपत्ति : 74,59,755

बीजेपी की जीत के लिए सूरत शहर में यह सबसे सुरक्षित विधानसभा सीट है. यहां का मतदाता प्रत्यासी को देखकर वोट नहीं देता है सिर्फ भाजपा के कमल के निशान को देखकर वोट करता है. (मजूरा से संजय सिंह राठौड़ की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement