गुजरात में अबकी बार राहुल गांधी की डिनर-सेल्फी पॉलिटिक्स फुल फॉर्म में दिखाई दे रही है. आज तीसरे दौर में उनका आखिरी चुनाव प्रचार है, लेकिन उससे पहले वापी के एक होटल में राहुल ने काठियावाड़ी थाली से पेट पूजा की और समर्थकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई.