scorecardresearch
 

मानसा विधानसभा सीट: कांग्रेस के सुरेशकुमार जीते

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में मानसा विधानसभा सीट से कांग्रेस के सुरेशकुमार पटेल चतुर्दस जीत गए हैं. बीजेपी के अमितभाई हरिसिंगभाई चौधरी को हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
X
मानसा
मानसा

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में मानसा विधानसभा सीट से कांग्रेस के सुरेशकुमार पटेल चतुर्दस जीत गए हैं. बीजेपी के अमितभाई हरिसिंगभाई चौधरी को हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट पर दूसरे चरण में यानी 14 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. 

अभ्यर्थी दल का नाम मत
पटेल सुरेशकुमार चतुर्दस इंडियन नेशनल कांग्रेस 77902
अमितभाई हरिसिंगभाई चौधरी भारतीय जनता पार्टी 77378
प्रजापति आशीषकुमार आत्माराम निर्दलीय 1371
परमार महेंद्रकुमार मोहनभाई बहुजन समाज पार्टी 870
परमार परसोत्तमभाई चतुरभै निर्दलीय 806
परमार नरेन्द्रभाई मगनलाल निर्दलीय 255
पटेल भानुभाई केशवलाल निर्दलीय 191
चावड़ा विजयसिंह करणसिंह निर्दलीय 155
पटेल शैलेषकुमार सोमभाई निर्दलीय 154
ठाकोर बाबूजी जोइटजी निर्दलीय 117
ठाकोर महेशजी अरजनजी निर्दलीय 105
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 3000

गुजरात विधानसभा चुनाव 2012 में मानसा सीट पर कांग्रेस की ओर से खड़े चौधरी अमितभाई हरिसिंह भाई ने 78068 वोटों के साथ जीत हासिल की थी.  मानसा सीट पर 2012 में उपचुनाव कराए गए, जिसमें एक बार फिर कांग्रेस को जीत मिली, लेकिन इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी टीबी मोहनसिंहजी थे, जिन्हें 64776 वोट मिले थे. वहीं रनर अप रहे बीजेपी के डीडी पटेल को 56594 वोट मिले. यहां बीजेपी ने 1995, 1998, 2002 और 2007 के चुनाव जीते.

Advertisement

मानसा विधानसभा सीट गुजरात के गांधीनगर जिले के अंतर्गत आती है. गांधीनगर जिले में कुल सात विधानसभा- देहगाम, गांधीनगर दक्षिण, गांधीनगर उत्तर, मानसा और कलोल शामिल हैं, जिसमें सभी पांच सीटें अनारक्षित हैं.

Advertisement
Advertisement