scorecardresearch
 

पेटलाद विधानसभा सीट पर कांग्रेस के निरंजन पटेल को मिली जीत

इन जिलों में एक आणंद है. इस जिले में कुल सात विधानसभा सीटे हैं, जिनमें एक पेटलाद है. इस सीट पर पिछले दो चुनाव से कांग्रेस का कब्जा रहा है. 

Advertisement
X
पेटलाद विधानसभा सीट पर कांग्रेस जीती
पेटलाद विधानसभा सीट पर कांग्रेस जीती

गुजरात विधानसभा चुनाव में दो चरणों के मतदान के बाद सोमवार को फैसले का दिन था. पेटलाद विधानसभा सीट पर कांग्रेस के निरंजन पटेल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के चंद्रकान्त डाह्याभाई पटेल को 81127 वोट पाकर हराया है.

अभ्यर्थी दल का नाम मत
निरंजन पटेल इंडियन नेशनल कांग्रेस 81127
चंद्रकान्त डाह्याभाई पटेल (सी.डी.पटेल) भारतीय जनता पार्टी 70483
गोहेल हर्षदभाई ईश्वरभाई बहुजन समाज पार्टी 1684
तळपदा कीरीटभाई छगनभाई निर्दलीय 1157
काछीया केवलकुमार ठाकोरभाई निर्दलीय 1071
सोमाभाई जेणाभाई तळपदा निर्दलीय 925
गोहेल ठाकोरसिंह तखतसिंह निर्दलीय 601
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 2041

इन जिलों में एक आणंद है. इस जिले में कुल सात विधानसभा सीटे हैं, जिनमें एक पेटलाद है. इस सीट पर पिछले दो चुनाव से कांग्रेस का कब्जा रहा है.  इस बार यहां से चंद्रकांत पटेल बीजेपी के उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस के टिकट पर निरंजन पटेल ने चुनाव लड़ा. कांग्रेस प्रत्याशी इस सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. 

Advertisement

2012 के विधानसभा चुनाव रिजल्ट देखे जाएं तो पिछली बार यहां से निरंजन पटेल ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी. उन्हें 77312 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी कैंडिडेट रावजीभाई पटेल को 65120 मत हासिल हुए थे. वहीं 2007 की बात की जाए तो वहां भी निरंजन पटेल ने अपना परचम लहराया था और बीजेपी उम्मीदवार को शिकस्त दी थी.

2012 में किसको कितनी सीटें

2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को  33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.

आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.

Advertisement

गुजरात का Exit Poll

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव पर आजतक के एग्जिट पोल में 'कमल' खिलने का अनुमान लगाया गया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो गुजरात की कुल 182 सीटों में से बीजेपी को 99 से 113 सीटें और कांग्रेस को 68-82 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 1-4 सीटें जाने का अनुमान है.

बीजेपी को 47 फीसदी और कांग्रेस 42 फीसदी वोट मिल सकता है, 11 फीसद वोट अन्य की झोली में जा सकता है. राज्य में पिछले चुनाव यानी 2012 की बात करें तो गुजरात विधानसभा में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 61 सीटें मिली थी. बाकी सीटें अन्य के हिस्से आई थीं.

Advertisement
Advertisement